Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के साथ 19 फरवरी को होगी, लेकिन इससे ठीक पहले कीवी टीम के बड़ा झटका लगा जब इस टीम के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। लॉकी के टीम से बाहर होने के बाद ब्लैक कैप्स ने उनकी टीम टीम में 6 फुट 8 इंच लंबे तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को टीम में जगह दी। काइल के टीम में आने से कीवी टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूती मिलेगी। इसके अलावा काइल की 17 महीने के बाद सफेद गेंद के क्रिकेट में इस टूर्नामेट के जरिए वापसी भी होगी।

लॉकी फर्ग्यूसन हुए टीम से बाहर

फर्ग्यूसन के टीम से बाहर होने से कीवी टीम को जरूर बड़ा झटका लगा है क्योंकि वो इस टीम के कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक थे। उनकी चोट पहले से ही इस टीम के लिए चिंता का विषय थी जो ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे और इस अहम टूर्नामेंट के लिए समय पर उबरने में सफल नहीं हो पाए थे। वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम को एक और झटका लगा था जब बेन सियर्स टीम से बाहर हो गए थे और उनकी जगह जैकब डफी को टीम में जगह दी गई थी।

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेली थी जिसमें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने हिस्सा लिया था और ये टीम चैंपियन बनी थी। इस सीरीज में फर्ग्यूसन ने हिस्सा नहीं लिया था और उम्मीद की जा रही थी कि वो फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा था कि फर्ग्यूसन ने अभ्यास शुरू कर दिया है और उनमें धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। अब न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेलना है और फर्ग्यूसन इससे पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिए गए।

काइल जैमीसन की टीम में 17 महीने के बाद वापसी

काइल जैमीसन की कीवी टीम में व्हाइट बॉल क्रिकेट में 17 महीने के बाद वापसी हुई है। काइल के पास ज्यादा वनडे मैच खेलने का अनुभव नहीं है, लेकिन अपनी हाइट की वजह से वो गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं और इससे विरोधी बल्लेबाज परेशान होते हैं। उन्होंने कीवी टीम के लिए अब तक खेले 13 वनडे मैचों में 14 विकेट लिए हैं।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड की टीम

मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी।