पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुका है। उसे टूर्नामेंट में एक भी मैच में जीत नहीं मिली। वह पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत से हारा। बांग्लादेश के खिलाफ उनका मैच बारिश में धुल गया। पाकिस्तान के बाहर होने के बाद अब उनके दिग्गज खिलाड़ी भारत के पीछे पड़ गए हैं जो कि सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है। इंग्लैंड के खिलाड़ी तो यह पहले ही कह चुके हैं कि भारत को दुबई में मैच खेलने का फायदा होगा अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने आईपीएल को बायकॉट करने की मांग कर दी है।

इंजमाम उल हक को लगी मिर्ची

भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है क्योंकि उसने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइक अर्थटन का मानना है कि इससे टीम इंडिया को बहुत फायदा हुआ है। एक टीवी शो में जब इंजमाम से इसे लेकर सवाल किया गया तो वह भड़क गए। उन्होंने कहा कि बाकी बोर्ड्स को बीसीसीआई की लीग को बायकॉट कर देना चाहिए।

आईपीएल को बायकॉट करने की मांग

इंजमाम उल हक ने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी को अलग रखिए। शीर्ष खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेते हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी अन्य लीग में भाग नहीं लेते। अन्य बोर्ड्स को अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजना बंद कर देना चाहिए। यदि आप (बीसीसीआई) अपने खिलाड़ियों को लीगों के लिए नहीं भेजते हैं, तो अन्य बोर्ड्स को भी इस पर रुख अपनाना चाहिए।”

पाकिस्तान के एक और दिग्गज सकलैन मुश्ताक ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के शेड्यूल को लेकर चर्चा के दौरान कहा कि भारत को द्विपक्षीय सीरीज भी खेलने चाहिए। उन्होंने एक टीवी चैनल की चर्चा के दौरान कहा, ‘भारतीय टीम सिर्फ एक पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए तैयारी करती है और फिर निकल जाती है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर ऐसा ही है कि इनके खिलाड़ी इतने ही अच्छे हैं, अच्छा खेल रहे हैं तो मैं ये समझता हूं कि 10 टेस्ट मैच, 10 वनडे और 10 टी20 ये हमारे साथ खेल लें, फिर सारी चीजें साफ हो जाएंगी।’