भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ग्रुप राउंड में भारत ने अपने तीनों मैच जीते। उन्होंने सबसे पहले बांग्लादेश, फिर पाकिस्तान और आखिर में न्यूजीलैंड को मात दी। अब उनके सामने हैं ऑस्ट्रेलिया जिसने 2023 में इसी फॉर्मेट में भारत को दिल तोड़े वाली हार दी। आईसीसी नॉकआउट में इन दोनों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है। भारत को कई सालों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट में जीत नहीं मिली।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी के सभी फॉर्मेट के टूर्नामेंट्स में 9 नॉकआउट मैच खेले गए हैं। इन 9 मैचों में से भारत को केवल पांच में जीत मिली है। में ही जीत मिली है। वहीं 12 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। वनडे की बात करें तो दोनों के बीच सात नॉकआउट मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से चार बार ऑस्ट्रेलिया और तीन बार भारत जीता है। अगर भारत दुबई में सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाता है तो हिसाब बराबर हो जाएगा।

भारत को आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया पर जीत 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मिली थी। भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2015 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल और 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में हराया। इसके अलावा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 में भी भारत को हराकर खिताब जीता।

भारत और ऑस्ट्रेलिया पहली बार दुबई के मैदान पर वनडे मैच खेलने वाली है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दोनों टीमों के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर अब तक 25 मैच खेल गए हैं। यहां भी ऑस्ट्रेलिया ही भारी पड़ता दिखता है। भारत 25 में से केवल 10 मैच जीते हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया 12 मैच जीता है। तीन मैचों का परिणाम नहीं आया। पिछली बार तटस्थ स्थान पर दोनों का सामना इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर हुआ था। यह 2019 वर्ल्ड कप के ग्रुप राउंड का मुकाबला था। भारत ने यहां 36 रन से जीत हासिल की थी।

इन सब रिकॉर्ड्स के बावजूद रोहित शर्मा की टीम चुनौती के लिए तैयार है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ,‘‘ हम इसी पर फोकस करते हैं कि एक ईकाई के रूप में, एक खिलाड़ी, एक बल्लेबाजी ईकाई, एक गेंदबाजी ईकाई के रूप में हमें क्या करना है । इससे काफी मदद मिलती है । आस्ट्रेलिया जबर्दस्त चुनौती देगी क्योंकि वह बहुत ही अच्छी टीम है । हमारे लिये अहम बात अपने प्रदर्शन पर फोकस रखना है ।’’