पाकिस्तान के लिए अगला साल बहुत अहम है। लंबे समय बाद पाकिस्तान में किसी आईसीसी ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजाबनी मिली है। हालांकि भारत में इसमें हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएगा या नहीं यह तय नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत के आने पर बड़ा अपडेट दिया है।
मोहसिन नकवी को भरोसा
मोहसिन नकवी ने कहा, ‘भारतीय टीम को आना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि वे यहां आना रद्द या स्थगित करेंगे। हमें पूरा भरोसा है कि हम चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों की मेजबानी पाकिस्तान में करेंगे।’
नकवी ने कहा कि पाकिस्तान सभी टीमों की मेजबानी के लिए तैयार है और टूर्नामेंट की तैयारियां तय समय पर चल रही हैं। नकवी ने कहा, ‘स्टेडियम भी तय समय पर मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हो जाएंगे.’
पाकिस्तान 2008 में आया था भारत
भारतीय टीम पिछली बार जुलाई 2008 में पाकिस्तान गई थी। इसके बाद से भारत पाकिस्तान नहीं गया। हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान तीन बार भारत आया है। साल 2012 में उन्होंने भारत आकर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली। इसके बाद 2016 में पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप खेलने भारत आया। वहीं बीते साल वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तानी टीम भारत आई थी।
बीसीसीआई ने नहीं की पुष्टि
बीसीसीआई ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। वह अब तक यह तय नहीं कर पाया है कि टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं। बोर्ड के आधिकारी लगातार यही कह रहे हैं कि यह फैसला सरकार करेगी। पाकिस्तान को एशिया कप की भी मेजबानी मिली थी। हालांकि भारत ने जाने से इनकार कर दिया था। आखिरकार पीसीबी को श्रीलंका में भारत के एशिया कप के मुकाबलों को शिफ्ट करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम को महज 4 मुकाबलों की मेजबानी मिली। फाइनल मैच भी श्रीलंका में ही खेला गया था।