Ind vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम में की सारे मैच विजेता खिलाड़ी हैं जो फाइनल में अपने दम पर भारत के खिलाफ मैच को बदल सकते हैं, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का मानना है कि 9 मार्च को टीम इंडिया को इन 2 कीवी खिलाड़ी से ज्यादा डरने की जरूरत है। हालांकि फाइनल में भारत पसंदीदा के तौर पर उतरेगा, लेकिन कार्तिक ने इस बात पर जोर दिया कि भारत को जीत के लिए किन दो खिलाड़ियों पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश करनी होगी।

विलियमसन-सैंटनर से रहना होगा सावधान

कार्तिक ने माना का भारत को केन विलियमसन और कप्तान मिचेल सैंटनर से सबसे ज्यादा सावधान रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि क्रीज पर विलियमसन की उपस्थिति को बेअसर करना और स्पिन फ्रेंडली पिच पर सैंटरन की स्पिन का बहादुर से मुकाबला करना ही भारत की जीत की चाबी होगी। क्रिकबज से बात करते हुए कार्तिक ने टूर्नामेंट में अब तक भारत के दबदबे को स्वीकार किया, लेकिन शीर्ष क्रम पर अनुभवी केन विलियमसन जिस निरंतरता से खेलते हैं उन्हें नहीं आंकने की चेतावनी भी दी। वहीं उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में अब तक 7 विकेट ले चुके सैंटनर स्पिन फ्रेंडली पिच पर भारत के लिए बड़ा खतरा होंगे।

बेहद चतुर खिलाड़ी हैं सैंटनर

कार्तिक ने कहा कि मुझे लगता है कि केन विलियमसन भारत के खिलाफ अच्छा खेलेंगे क्योंकि वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो बीच में अच्छी बैटिंग कर सकते हैं। सैंटरन एक बड़ी समस्या हैं क्योंकि वो कुछ भी नहीं देते हैं। वो बहुत ही चतुर खिलाड़ी हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है। वह एक गेंद बाहर, एक इस तरफ, एक उस तरफ फेंकते हैं, साथ ही वह एक अच्छे लीडर भी हैं और उनके पास केन विलियमसन और टॉम लैथम जैसे कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं जिन पर वह भरोसा कर सकते हैं। न्यूजीलैंड अच्छी टीम है और उन्हें हराना मुश्किल है। वो इस टूर्नामेंट की बेस्ट टीम हैं और भारत को जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम को हराना होगा।