पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान है। भारत ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। हालांकि टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई के दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया के बाद अब आईसीसी पैनल में मौजूद इकलौते भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है।

आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए अंपायर्स की घोषणा की

आईसीसी ने बुधवार को 15 मैच अधिकारियों की सूची की घोषणा की, जिसमें 19 फरवरी को कराची में 9 मार्च को फाइनल के साथ शुरू होने वाले मार्की टूर्नामेंट के लिए तीन मैच रेफरी और 12 अंपायर शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड बून, श्रीलंका के महान रंजन मदुगले और जिम्बाब्वे के एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट को आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिए मैच रेफरी के रूप में नामित किया गया था।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “आईसीसी उन्हें (मेनन को) चैंपियंस ट्रॉफी रोस्टर में रखना चाहती थी। लेकिन उन्होंने निजी कारणों से पाकिस्तान की यात्रा न करने का फैसला किया।” मेनन दुबई में मैचों में अंपायरिंग नहीं कर सकते थे क्योंकि आईसीसी तटस्थ अंपायरों की नियुक्ति की नीति का पालन करता है।

नितिन मेनन का करियर

नितिन मेनन का अंपायरिंग करियर बहुत बड़ा है। उन्होंने अब तक 40 टेस्ट में अंपायरिंग की है। इन 40 टेस्ट में वह 30 बार मैदान और 10 बार टीवी अंपायर रहे। वनडे में मेनन 75 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। वहीं टी20 में भी उन्होंने 75 मैचों में अंपायरिंग की है।

आईसीसी ने नहीं की कोई टिप्पणी

उनके इनकार करने के बाद आईसीसी ने उन अंपायरों की लिस्ट जारी कर दी. जो चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे. इस लिस्ट में 12 अंपायर और 3 मैच रेफरी के नाम का ऐलान हुआ है. जिसमें कोई भी भारतीय शामिल नहीं है। विश्व संस्था ने अधिकारियों की सूची जारी करने के लिए अपने बयान में मेनन पर कोई टिप्पणी नहीं की। टूर्नामेंट के लिए चुने गए तीनों मैच रेफरी अनुभवी हैं। आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘12 अंपायरों का एक प्रतिष्ठित पैनल आठ टीम के इस टूर्नामेंट में अंपायरिंग करेगा जिसमें से छह अंपायर 2017 के चरण में शामिल थे जिनमें रिचर्ड केटलबोरो भी शामिल हैं जो पिछली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अंपायरिंग कर चुके हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग करने वाले अंपायर: कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन

मैच रेफरी: डेविड बून, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट