ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। स्टीव स्मिथ ने बताया कि मैच में दो बदलाव किए गए हैं। इन दो बदलावों के बीच स्टीव स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के थिंक टैंक की सोच काफी गहरी है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप चरण के आखिरी मैच को जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

स्टीव स्मिथ ने किया बदलावों का ऐलान

स्मिथ ने टॉस जीतकर कहा, ‘हम बल्लेबाजी करेंगे। यह काफी सूखी सतह है, काफी सूखा मैदान है, हम बोर्ड पर कुछ रन बनाना चाहेंगे। खिलाड़ियों ने अकेडमी में कुछ सेशन खेले, खेलने के लिए तैयार हैं, यह एक अच्छा मुकाबला होना चाहिए। यह काफी सूखा लग रहा है, इसमें और अधिक टर्न होना चाहिए। हमें टीम इंडिया के खिलाफ खेलना पसंद है क्योंकि वह अच्छी टीम है। हम इसके लिए उत्सुक हैं। हमने दो बदलाव किए हैं। कूपर कोनोली शॉर्ट की जगह आए हैं, तनवीर संघा स्पेंसर जॉनसन की जगह आए हैं।’ ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम एकादश में दो बदलाव करते हुए मैथ्यू शॉर्ट के स्थान पर कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन के स्थान पर तनवीर संघा को टीम में शामिल किया  है।

IND vs AUS: अश्विन ने बताया रोहित शर्मा को सिरदर्द बने ट्रैविस हेड का इलाज, कहा- यह करोगे तो रन नहीं बना पाएगा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

कूपर को मैथ्यू शॉर्ट की जगह मिला मौका

कूपर कोनोली को इस मैच से पहले ही टीम में शामिल किया गया था। वह चोटिल मैथ्यू शॉर्ट की जगह टीम में आए। उन्होंने अब तक केवल तीन ही वनडे मैच खेले हैं। इन तीन मैचों में उन्होंने 10 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए के कुल नौ मैचों में उनके नाम 117 रन है।

तनवीर संघा को क्यों मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया टीम में एक अतिरिक्त स्पिनर रखना चाहती थी और इसी कारण उन्होंने तनवीर संघा तो चुना। वह उम्मीद कर रहे हैं कि तनवीर एडम जैम्पा की मदद करेंगे। तनवीर के रिकॉर्ड्स की बात करें तो उन्होंने तीन मैच खेले जिसमें उन्होंने दो ही विकेट लिए हैं। वहीं 14 लिस्ट ए मैचों में वह 16 विकेट ले चुके हैं।