भारत ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब जीता। कप्तान रोहित शर्मा ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 76 रन की पारी खेली। भारतीय स्पिनर्स ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। जैसे ही रविंद्र जडेजा के बल्ले से विजयी चौका लगा पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। यह गौतम गंभीर की बतौर कोच पहली आईसीसी ट्रॉफी है। इसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। मैच के बाद गंभीर रहने वाले गौती का ऐसा अंदाज दिखा जिसपर आपको भरोसा नहीं होगा।

गौतम गंभीर ने सुनाई शायरी

स्टार स्पोर्ट्स ने वीडियो शेयर किया जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू और आकाश चोपड़ा उनसे बात कर रहे थे। गंभीर यहां सिद्धू से कहते हैं कि शेर सुनाएं। सिद्धू जवाब में कहते हैं कि आज के खास दिन पर गंभीर को शेर सुनाना चाहिए। गंभीर कहते हैं, ‘मैं आपकी ही शेर सुनाऊंगा।’ उन्होंने कहा, ”फन कुचलने का हुनर सीखें जनाब।’ वह यहां रुके और फिर सिद्धू ने शेर पूरा करते हुए कहा, ‘ सांपो के डर से जंगल नहीं छोड़े जाते।’

गौतम गंभीर से की गई खास अपील

इसके बाद सिद्धु ने गौतम गंभीर से एक और अपील की जिसके बाद गंभीर मैदान छोड़कर जाने लगे। सिद्धु चाहते थे कि गंभीर उनके साथ भांगड़ा करे। हालांकि गंभीर इसके लिए बिलकुल तैयार नहीं थे। नवजोत के बहुत बोलने पर गंभीर ने कहा कि वह बस अपना हाथ खड़ा करेंगे। वह भांगड़े के पोज में खड़े हो गए। नवजोत सिंह सिद्धु इसी से खुश हो गए। उन्होंने गंभीर को गले लगाया चूम लिया।

मैच का पूरा हाल

मोर्चे से अगुवाई करने वाले कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले के कमाल और स्पिनरों के धमाल के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की। भारत ने टूर्नामेंट में एक भी मैच गंवाये बिना 2002 और 2013 के बाद तीसरी बार खिताब जीतास्पिनर कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती ने हालात का फायदा उठाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने संयम के साथ अर्धशतक लगाते हुए न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 251 का मजबूत स्कोर दिया। रोहित ने 83 गेंद में 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी और भारत ने एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।