चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के परिजन साथ नहीं जाएंगे, चूंकि बीसीसीआई की नई यात्रा नीति पहली बार इस टूर्नामेंट के जरिए लागू हो रही है। भारतीय टीम को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलना है। इसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सामना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला दो मार्च को होना है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत सभी मैच दुबई में खेलेगा, जबकि बाकी टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान के 3 शहरों में होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को है, लिहाजा यह दौरा 3 सप्ताह से कम समय का ही है, जिसमें बीसीसीआई खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की मंजूरी नहीं देगा। नई नीति के तहत 45 दिन या उससे लंबे दौरे पर ही परिवार खिलाड़ियों के साथ अधिकतम दो सप्ताह के लिए जा सकता है।

पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से लिखा, ‘अगर कुछ बदलता है तो बात अलग है, लेकिन अभी तो खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार नहीं जा रहा। एक सीनियर खिलाड़ी ने इसके बारे में पूछा था लेकिन उसे बताया गया कि नई नीति का पालन किया जाएगा।’ बीसीसीआई की नीति में कहा गया है, ‘विदेश दौरे पर 45 दिन या अधिक समय भारत से बाहर रहने पर खिलाड़ी की पत्नी और बच्चे (18 वर्ष से कम उम्र के) अधिकतम दो सप्ताह के लिए साथ रह सकते हैं। इस नीति से अलग जाने पर उन्हें कोच, कप्तान और महाप्रबंधक (परिचालन) से मंजूरी लेनी होगी। इससे इतर अवधि के लिए खर्च भी बीसीसीआई नहीं उठाएगा।’ ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से हार के बाद यह नीति बनाई गई थी।

पहले ही लागू हो चुके हैं अधिकांश नियम

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अधिकांश नियम बीसीसीआई द्वारा पहले ही लागू कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया, ‘अगर आप देखें तो कोई भी खिलाड़ी अभ्यास के लिए निजी वाहन नहीं मांग सकता। सभी राज्य इकाइयों को सूचित कर दिया गया है। इसी तरह जब खिलाड़ी कोलकाता (इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए) और नागपुर (उसी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए) में एकत्र हुए, तो टीम ने एक साथ यात्रा की।

रोहित, विराट जैसे बड़े सितारों ने अपने अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट से समय मिलने पर घरेलू क्रिकेट खेलने के नए नियमों का भी पालन किया है। रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे मुंबई के लिए खेले। विराट कोहली ने 12 साल से अधिक समय बाद दिल्ली के लिए खेला। ऋषभ पंत ने भी ऐसा ही किया। केएल राहुल ने कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया। रविंद्र जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए खेला।

निजी स्टाफ को अलग होटल में रहना होगा

निजी स्टाफ (मैनेजर, एजेंट, शेफ) पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। निजी स्टाफ पहले टीम और कोचिंग ग्रुप के साथ रहता था। नए नियम के अनुसार, कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य का निजी सचिव, जो नियमित रूप से टीम होटल में रहता था, अब अलग होटल में रहेगा। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान उसे हर जगह देखा गया था। ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई कुछ खिलाड़ियों की विशेष आहार संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कुछ शेफ को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहा है।