चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपने आखिरी ग्रुप राउंड मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगा। यह मैच भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काफी खास है। दुबई में खेले जाने वाला यह मैच कोहली के करियर का 300वां वनडे मुकाबला है। वह वनडे में मैचों का तिहरा शतक लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे। इस खास मैच में उन्हें अपनी लकी चार्म का भी साथ मिलेगा।

अनुष्का जा सकती हैं दुबई

विराट कोहली का यह ऐतिहासिक मैच देखने उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए अनुष्का दुबई पहुंचेंगी। अब तक भारत के दोनों मुकाबलों में वह नजर नहीं आई थी। भारत का सेमीफाइनल चार मार्च को खेला जाएगा। अगर वह फाइनल में पहुंचती है तो 9 मार्च को फिर मैदान पर उतरेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को है, लिहाजा यह दौरा 3 सप्ताह से कम समय का ही है। ऐसे में बीसीसीआई के नए नियम के मुताबिक शुरुआत में खिलाड़ियों के परिवार को साथ ले जाने की मंजूरी नहीं देगा। हालांकि बाद में ऐसी खबरें आई कि परिवार किसी एक मैच के लिए खिलाड़ी के साथ रह सकता है। यही कारण है कि अनुष्का विराट के खास मैच में उन्हें चीयर करने स्टैंड्स में नजर आएंगी।

विराट कोहली खेलेंगे 300वां वनडे

विराट कोहली रविवार को अपना 300वां वनडे खेलने के लिए तैयार हैं और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने कहा कि भारत के स्टार बल्लेबाज की ‘विरासत’ कई वर्षों तक चमकती रहेगी और युवा क्रिकेटरों की पीढ़ियों को ‘प्रेरित’ करती करेगी। फिलिप्स कभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कोहली के साथ खेलते थे। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। और उन्हें व्यक्तिगत रूप से थोड़ा-बहुत जानना मेरे लिए बहुत बढ़िया है। ’’

उन्होंने न्यूजीलैंड के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले कहा, ‘‘वह एक बहुत मेहनती खिलाड़ी हैं और उन्होंने खेल के लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए और युवा खिलाड़ियों के लिए जो कुछ भी किया है, वह बहुत शानदार है। ’’ न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर ने कहा कि आधुनिक समय के क्रिकेट में जब टी20 क्रिकेट पर जोर दिया जा रहा है तो 300 वनडे खेलना एक बड़ी उपलब्धि है।