चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का सफर खत्म हो चुका है। ग्रुप राउंड में पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत से मिली हार के बाद टीम अगर-मगर के फेर में फंसी हुई थी। हालांकि न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर सारी संभावनाएं खत्म कर दी। पाकिस्तान ने बीते तीन साल में 26 सेलेक्टर, 8 कोच और चार कप्तान बदले हैं। संभव है कि इन बदलावों के कारण ही वह एक स्थायी और मजबूत टीम तैयार करने में नाकाम रहे।

पाकिस्तान ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद लगभग एक साल तक कोई वनडे मैच नहीं खेला। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती। इससे फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई थी। हालांकि ट्राई सीरीज में मिली हार और चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन के बाद फैंस का दिल टूट गया।

Champions Trophy 2025, AUS vs SA Weather Pitch Report: रावलपिंडी में बारिश की 62% संभावना, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच में ऐसा रहेगा पिच का मिजाज

2017 के बाद से टीम का प्रदर्शन

साल 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से पाकिस्तान 2021 और 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा। हालांकि वनडे और टेस्ट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीन साईकिल में पाकिस्तान पांचवें, सातवें और नौवें स्थान पर रहा। 2019 और 2023 के वर्ल्ड कप में वह पांचवें स्थान पर रहे और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी में वह ग्रुप स्टेज को पास करने में भी नाकाम रही।

आकिब 5 हफ्ते में बन गए मुख्य कोच

पाकिस्तान की मौजूदा टीम में बाबर आजम सबसे बड़े स्टार थे। उनके अलावा लंबे समय से पाकिस्तान को कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं मिला जो कि विपक्षी टीम पर दबाव बना सके। टीम के मौजूदा कोच आकिब जावेद ने कहा, “इस समय हमारा मुख्य ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे क्रिकेट पर है। आपको इस प्रारूप में एक स्थिर टीम देखने को मिलेगी।” आकिब 2024 में टीम के गेंदबाजी कोच थे। वह महज 5 हफ्ते में पाकिस्तान के सेलेक्टर और फिर उसके हेड कोच बन गए।

सेलेक्शन में हुई गलतियां

कोच के साथ-साथ आकिब जावेद सेलेक्शन समिति का भी हिस्सा थे। पैनल ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले टीम में बदलाव किए। चोटिल सईम अयूब की जगह किसी और को मौका देना उनके लिए मजबूरी थी लेकिन उन्होंने 2023 के कारण वनडे वर्ल्ड कप के स्टार खिलाड़ी अब्दुल्ला शफीक को ड्रॉप किया था। उनकी जगह फखर जमान को मौका मिला। टीम ने फहीम अशरफ को भी मौका दिया जिन्होंने 2024 में कोई मैच ही नहीं खेला था।

वहीं टीम के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी भी काम नहीं कर सकी। शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह अपने प्लान को अमल में नहीं ला सके। भारत के खिलाफ ये तीनों बेदम नजर आए। वसीम अकरम ने टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, ‘कैरेक्टर्स मिसिंग है। अग्रेशन मिसिंग है। हम औसत प्रदर्शन के आदी हो गए हैं।’