चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया ने रविवार (2 मार्च) को दोपहर में दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी में तीन घंटे का अभ्यास किया। कंगारू टीम का फोकस स्पिन खेलने पर रहा। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने हल्की बल्लेबाजी की, जबकि युवा खिलाड़ियों ने पूरी ताकत झोंक दी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आईसीसी एकेडमी के सात नेट गेंदबाजों को चुना। ये सभी स्पिनर थे। इनमें धीमी गति के बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हर्षित सेठ शामिल थे। इनमें यूएई के इस 20 वर्षीय खिलाड़ी के अलावा दो बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज, ऑफ स्पिनर और एक लेग स्पिनर शामिल थे।

जडेजा, अक्षर और कुलदीप की चुनौती से निपटने पर फोकस

भारतीय टीम में अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा बाएं हाथ के स्पिनर हैं। वहीं कुलदीप यादव चाइनामैन गेंदबाज हैं। भारत की प्लेइंग 11 में तीनों खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वरुण चक्रवर्ती भी खेले। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर भारतीय स्पिनर्स काफी प्रभावी रहे हैं। विकेट से इन्हें काफी मदद मिली है। ऐसे में कंगारू टीम का फोकस इनसे निपटने पर रहा।

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों यूएई में

ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका के बाद दूसरे स्थान पर रहा और दोनों टीमें यूएई में डेरा डाले हुए हैं, यह जानने के लिए कि सेमीफाइनल में उनके प्रतिद्वंद्वी कौन होंगे। ऑस्ट्रेलिया अपने अंतिम चार मुकाबले में ग्रुप ए की तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम से भिड़गा। भारत और न्यूजीलैंड मैच का विजेता शीर्ष पर होगा।

ड्राइव और फ्लिक करने का अभ्यास

भारत के साथ पहला सेमीफाइनल मंगलवार (4 मार्च) को दुबई में और दूसरा बुधवार (5 मार्च) को लाहौर में खेला जाएगा। रविवार को ट्रेनिंग के बाद स्पिनर हर्षित सेठ ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने नेट गेंदबाजों को एक निश्चित लेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए कहा, जिससे उन्हें ड्राइव और फ्लिक करने का मौका मिले।