चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 3 टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं। इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश रेस से बाहर हो गए। पाकिस्तान और बांग्लादेश का अभियान गुरुवार (27 फरवरी) को समाप्त हो गया। इंग्लैंड की टीम बुधवार (26 फरवरी) को अफगानिस्तान से हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। उसका एक मैच बाकी है। 1 मार्च को साउथ अफ्रीका से भिड़ना है। इंग्लैंड की टीम जीत से सफर समाप्त करना चाहेगी।

आइए जानते हैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी के बारे में

पाकिस्तान में 1996 के बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों ने हिस्सा लिया। कुल प्राइज मनी 6.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) है। 2017 में हुए पिछले संस्करण से पुरस्कार राशि में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने व सभी आठ टीमों को 125,000 डॉलर (करीब 1.08 करोड़ रुपये) की धनराशि मिलेगी।

पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड को क्या मिलेगा

पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड को कितनी रकम मिलेगा इसका फैसला कौन सी टीम किस पोजिशन पर रहती है उस हिसाब से तय होगा। पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली दोनों टीमों को 350,000 (लगभग 3.04 करोड़ रुपये) डॉलर मिलेंगे, जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140,000 डॉलर (1.22 करोड़ रुपये) मिलेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी जानने के लिए क्लिक करें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप ए का पॉइंट टेबल

ग्रुप AमैचजीतहारटाईबेनतीजाअंकNRR
न्यूजीलैंड (Q)2200040.863
भारत (Q)2200040.647
बांग्लादेश (E)302011-0.443
पाकिस्तान (E)302011-1.087

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप बी का पॉइंट टेबल

ग्रुप BमैचजीतहारटाईबेनतीजाअंकNRR
साउथ अफ्रीका2100132.14
ऑस्ट्रेलिया1100130.475
अफगानिस्तान211002-0.99
इंग्लैंड202000-0.305