पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में लगा हुआ है। अगले साल पाकिस्तान को इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है। हालांकि पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कंगाल हो चुका है। बोर्ड के पास पैसे की इतनी कमी हो गई है कि वह अपने स्टार खिलाड़ियों को सैलरी भी नहीं दे पा रहा है।
चार महीने से खिलाड़ियों को नहीं मिली सैलरी
क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक सीनियर टीम के खिलाड़ियों को इस साल जुलाई से लेकर अक्तूबर तक कोई सैलरी नहीं दी गई है। शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों को अपने करार की सैलरी भी नहीं मिली है।
पीसीबी को लगातार रिमाइंडर दिया गया है लेकिन फिर भी पैसे नहीं गए हैं। इसके कारण पाकिस्तानी खिलाड़ी दबाव में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्टैक्ट की अनिश्चितता को लेकर बोर्ड के काफी निराश हैं। 2023 में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को 2026 तक के लिए बनाया गया था।
खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट पर ध्यान देना हुआ मुश्किल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक खिलाड़ी के हवाले से लिखा, ‘हमें सब्र कर रहे हैं लेकिन जब आपको पता न हो कि अगला पेचक कब आएगा तब खेल पर फोकस करना मुश्किल हो जाता है।’ सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई और पेमेंट भी नहीं की है। उन्होंने स्पॉन्सरशिप लोगो के लिए पैसा नहीं दिया है। इससे बोर्ड के ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।