Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर बबाल मचा हुआ है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) कथित तौर पर आईसीसी के सुझावों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड होस्टिंग मॉडल को स्वीकार करने के लिए तैयार है। इसके अलावा पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल मानने को तैयार है, लेकिन पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी है। नकवी ने इसके लिए मुख्य तौर पर तीन शर्तें रखी हैं जिसमें तीसरी शर्त पर पेंच फंस सकता है।
आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सूचित कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए हाइब्रिड मॉडल ही एकमात्र विकल्प है। आईसीसी की तरफ से पीसीबी को ये बात 29 नवंबर को आईसीसी की बैठक के दौरान ही बता दी गई थी, जब भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया था। हाइब्रिड मॉडल के जरिए ही इस समस्या का समाधान हो सकता है और इससे पाकिस्तान को टूर्नामेंट के लिए आंशिक मेजबानी अधिकार बनाए रखने की अनुमति मिलेगी। इंडिया टूडे के मुताबिक पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर तैयार हो सकता है, लेकिन इसके लिए उनकी तीन शर्तें हैं।
शर्त नंबर 1- भारत के सभी मैच दुबई में हों
पीसीबी का कहना है कि भारत के सभी मैच दुबई में करवाएं जाएं जिसमें ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल (यदि वे क्वालीफाई करते हैं) शामिल हैं।
शर्त नंबर 2- लाहौर में बैकअप मेजबानी
पीसीबी का कहना है कि अगर इस टूर्नामेंट में भारत ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाता है तो पाकिस्तान को लाहौर में सेमीफाइनल और फाइनल मैच की मेजबानी का अधिकार मिले।
शर्त नंबर 3- भारत में नहीं खेलेगा पाकिस्तान
पीसीबी ने अनुरोध किया है कि यदि भारत भविष्य में आईसीसी टूर्नामेंटों की मेजबानी करता है, तो पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थानों (न्यूट्रल वेन्यू) पर खेले जाएंगे। इस शर्त पर कितनी सहमति बन पाती है ये देखने वाली बात होगी क्योंकि अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत में ही खेला जाना है।
इस बीच आपको बता दें कि अंडर 19 एशिया कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ 13 साल के भारतीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी नहीं चल पाए और एक रन बनाकर आउट हो गए। आईपीएल 2025 की नीलामी में वैभव सबसे कम उम्र के करोड़पति खिलाड़ी बने थे।