चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान इस हफ्ते के अंत में होगा। इससे पहले किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा और किसे नहीं मिलेगा इसे लेकर चर्चा जारी है। भारत की प्लेइंग 11 में 2 स्पिनर होंगे। इनमें से एक स्पेशलिस्ट स्पिनर होगा और दूसरा स्पिन ऑलराउंडर। स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर फिट होने पर कुलदीप यादव को मौका मिलना तय है। अगर चाइनामैन स्पिनर अनफिट रहा तो रवि बिश्नोई या वरुण चक्रवर्ती में से एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

भारतीय टीम में स्पिन ऑलराउंडर की बात करें तो 3 खिलाड़ी दावेदार हैं। इनमें से 2 मौका मिल सकता है। इन 3 खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं। प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर जडेजा का पलड़ा भारी दिखाई देता है। टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके रविंद्र जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चुना गया था।

जडेजा ड्रॉप नहीं हुए

इसके बाद चर्चा शुरू हो गई थी कि अक्षर और वाशिंगटन को वनडे में तवज्जो दी जाएगी, लेकिन अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस साफ कर दिया था कि ऐसा नहीं है। टेस्ट मैचों के कारण उन्हें आराम दे दिया गया था। अगरकर ने यहां तक कह दिया था कि टीम का ऐलान करते वक्त ही साफ कर देना चाहिए था कि जडेजा ड्रॉप नहीं हुए हैं उन्हें आराम दिया गया है।

जडेजा का पलड़ा क्यों भारी

रविंद्र जडेजा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 197 मैचों की 132 पारी में 32.42 के औसत से 2756 रन बनाए हैं। उन्होंने 13 शतक लगाए हैं। अक्षर पटेल की बात करें तो 60 मैच की 39 पारियों में 19.58 के औसत से 568 रन बनाए हैं। वाशिंगटन सुंदर ने 22 मैच की 14 पारी में 315 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में 189 पारी में 36.07 के औसत से 220 विकेट लिए हैं। अक्षर ने 32.56 के औसत से 64 विकेट लिए हैं। सुंदर ने 27.21 के औसत से 23 विकेट लिए हैं। तीनों की इकॉनमी 5 से नीचे है।

वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे अक्षर पटेल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अक्षर पटेल का चयन हुआ था। श्रीलंका में एशिया कप के दौरान वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। वाशिंगटन सुंदर को एशिया कप के फाइनल के लिए भारतीय टीम में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया था, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप में रविचंद्रन अश्विन को मौका दे दिया गया था। अश्विन को मौका अनुभव के कारण दिया गया था। दिग्गज स्पिनर अब रिटायर हो चुका है।

जडेजा ने वनडे वर्ल्ड कप में किया शानदार प्रदर्शन

रविंद्र जडेजा के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 शानदार रहा था। उन्होंने 11 मैच की 11 पारियों में 4.25 के इकॉनमी से 16 विकेट लिए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी की बात करें तो 5 पारियों में 40 औसत से 120 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 39 है। न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग स्टेज मैच में उन्होंने 39 रन की नाबाद पारी खेली थी। श्रीलंका के खिलाफ 35 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 29 रन बनाए। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की फास्ट बॉलिंग विकल्प जानने के लिए क्लिक करें