चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड के लिए फैंस को एक हफ्ते का इंतजार करना होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड से यह जानकारी सामने आई है कि अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति कब इस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान करेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार (12 जनवरी) को बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान 18 या 19 जनवरी को होगा।

मुमकिन है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान इसी वक्त हो। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने शनिवार (11 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमों के ऐलान की समयसीमा 12 जनवरी तय की थी। पहले ही खबर आ गई थी कि भारतीय टीम ने आईसीसी से एक्सटेंशन मांगी है।

जसप्रीत बुमराह की चोट चिंता का सबब

भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब जसप्रीत बुमराह की चोट है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5वें टेस्ट के दौरान उनके पीठ में दिक्कत आ गई थी। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। बुमराह को लेकर खबर है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज तक मैदान से दूर रह सकते हैं। हालांकि, भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर यह है कि मोहम्मद शमी फिट हो गए हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना गया है। 2023 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शमी पर अच्छा प्रदर्शन का दारोमदार होगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के संभावित स्क्वाड की जानकारी के लिए क्लिक करें

केवल 3 टीमों ने किया चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड का ऐलान

ऐसा नहीं है कि केवल भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। 8 टीमों में से केवल 3 ने ही अबतक टीम का ऐलान किया है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया ने अबतक टीम घोषित नहीं की है। इंग्लैंड ने सबसे पहले स्क्वाड का ऐलान किया था। इसके बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने 12 जनवरी को टीम का ऐलान कर दिया। बांग्लादेश का स्क्वाड जानने के लिए क्लिक करें