चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम चुनी जा चुकी है। हालांकि भारत टूर्नामेंट में किस संयोजन को लेकर उतरेगा यह तय नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में यही तय करने की कोशिश की जा रही है। इस बीच भारत के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी के श्रीकांत ने गौतम गंभीर से कहा है कि भारतीय कोच जो कर रहे हैं वह सही नहीं है। श्रीकांत ने केएल राहुल की पैरवी करते हुए यह बात कही।

छठे नंबर पर उतरे केएल राहुल

श्रीकांत इस भारत से नाराज है केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्लेबाजी करने के लिए छठे नंबर पर उतारा जा रहा है। राहुल ऑलराउंडर अक्षर पटेल के बाद आ रहे हैं जबकि वह स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं।

केएल राहुल के साथ अच्छा नहीं हो रहा है

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “श्रेयस अय्यर अच्छी फॉर्म में हैं, जो भारत के लिए सकारात्मक बात है। लेकिन मुझे लगता है कि केएल राहुल के लिए यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हां, अक्षर पटेल 30 और 40 रन बना रहे हैं, लेकिन वह केएल राहुल के साथ जो कर रहे हैं वह उचित नहीं है। उनके रिकॉर्ड को देखिए, उन्होंने शानदार रिकॉर्ड के साथ नंबर 5 पर प्रदर्शन किया है। मुझे नहीं पता कि टीम मैनेजमेंट उनकी स्थिति के बारे में क्या सोच रहा है। अगर वह नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करता है, तो वह 6 या 7 रन ही बना पाता है। यह अनुचित है।”

श्रीकांत ने गंभीर को गलत ठहराया

श्रीकांत ने हेड गंभीर को गलत ठहराते हुए कहा, ‘अरे, गंभीर, तुम जो कर रहे हो वह ठीक नहीं है। हां, स्थिति के आधार पर भारत अक्षर को 5वें नंबर पर भेज सकता है, लेकिन यह एक सतत रणनीति नहीं हो सकती। यदि आप ऐसे परिवर्तन करते रहेंगे, तो आप जानते हैं कि क्या होगा – एक महत्वपूर्ण मैच होगा जहां सब कुछ बिखर जाएगा। यही बात मुझे चिंतित करती है। आप बाएं-दाएं संयोजन के बारे में बात करके इसे उचित नहीं ठहरा सकते। क्या इसका मतलब यह है कि आपको शीर्ष चार में बाएं-दाएं संयोजन की परवाह नहीं है? यह केवल नंबर 5 पर ही क्यों मायने रखता है?”