भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 15 जून को कार्डिफ में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। भारत को इस मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं सोमवार को ग्रुप-बी का अंतिम मुकाबला पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच होना है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का होगा। दोनों में से जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। जहां उसका सामना इंग्लैंड से होगा।
भारत-पाकिस्तान किस परिस्थिति में हो सकते हैं फाइनल में आमने-सामने : अगर सोमवार को पाकिस्तान श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर लेता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। यहां उसे इंग्लैंड से भिड़ना होगा। पाकिस्तान भले ही इस टूर्नामेंट में भारत से 124 रनों से हारा हो मगर इस टीम को किसी भी कीमत में कम नहीं आंका जा सकता। ऐसे में अगर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हरा दिया तो फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच देखने को मिल सकता है। साथ ही भारत को भी सेमीफाइनल में बांग्लादेश को मात देनी होगी।
गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 191 रन पर सिमट गई। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 72 गेंदें शेष रहते मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। कप्तान विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ शानदार 128 रन की साझेदारी की। शिखर धवन 83 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हुए। वहीं विराट कोहली ने 101 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 76 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से मोर्ने मॉर्कल और इमरान ताहिर 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे। इनके अलावा बाकी गेंदबाज बस पिटते ही नजर आए। इससे पहले साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक 53 रन की पारी खेल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। भारत की ओर से गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए, जबकि उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली।

