पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल 21 रेड अंक लेने के बाद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में शनिवार को यू-मुम्बा ने पटना पाइरेट्स को 51-41 से मात दी। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोटर्स में खेले गए मैच में पटना के कप्तान प्रदीप ने 25 रेड डाली जिसमें से 21 में सफलता हासिल की। वहीं मुम्बा के लिए काशिलिंग अदाके ने 18 रेड में से 15 में सफलता हासिल की। मुम्बा की जीत का कारण अंत में उसका बेहतरीन डिफेंस रहा जिसने अहम समय पर प्रदीप को मैट से बाहर रखा।
पहले हाफ की शुरुआत में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर चल रही थीं। आठवें मिनट तक स्कोर 5-5 से बराबर था। लेकिन काशिलिंग ने रेड से दो अंक लेते हुए मुम्बा को 7-5 से आगे कर दिया। यहां से मुम्बा की टीम ने मुड़ कर नहीं देखा और 14-8 से मजबूत बढ़त ले ली। पहले हाफ की समाप्ति तक पटना अंकों के अंतर को कम नहीं कर पाई और 14-24 से पीछे ही रही। दूसरे हाफ की शुरुआत में भी मुम्बा की टीम हावी रही। वह 24वें मिनट तक 28-20 से आगे थी, लेकिन यहां से पटना ने वापसी की।
यहां देखें Pro Kabaddi 2017, Haryana Steelers vs Bengaluru Bulls Match :
मोनू गोयत और प्रदीप ने मुम्बा के खिलाड़ियों को लगातार मैट से बाहर भेजा और टीम का स्कोर 26-32 कर दिया। मुम्बा की टीम ऑल आउट की कगार पर खड़ी थी और पटना के कप्तान ने 29वें मिनट में उसे ऑल आउट करते हुए चार अंक लेकर अपनी टीम के अंकों की संख्या 30 कर ली।
दोनों टीमों के बीच अंतर अब दो अंकों का था, लेकिन श्रीकांत जाधव ने दो सफल रेड मारकर और मुम्बा के डिफेंस ने प्रदीप और मोनू गोयट की रेड को असफल करते हुए अंकों के अंतर को बढ़ा दिया। मुम्बा की टीम अब 40-32 से आगे थी। प्रदीप ने अंत के कुछ मिनटों में अच्छी रेड मारते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन मुम्बा का डिफेंस ने उन्हें मैट से बाहर रखने में सफल रहा और इसी कारण अंकों का अंतर बना रहा और मुम्बा को जीत मिली।
यहां पढ़ें VIVO Pro Kabaddi 2017, Patna Pirates vs U Mumba Match :
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”354″]
–यू मुंबा ने मैच 51-41 से जीता
-प्रदीप नरवाल आउट। मुंबा 49, पटना 40
-यू मुंबा के रेडर सिर्फ टाइम काटने की कोशिश करते हुए। पटना 39, मुंबा 47
-ढाई मिनट का मैच शेष। मुंबा के पास 7 अंक की लीड।
-प्रदीप नरवाल 21 अंक बना चुके हैं।
-प्रदीप नरवाल ने सुपर रेड में 3 डिफेंडर्स आउट किया।
–पटना मैच के 37वें मिनट तीसरी बार ऑलआउट। पटना 36, मुंबा 46
-प्रदीप नरवाल ने सुरेंद्र को आउट किया। पटना 36, मुंबा 42
-काशी ने मोनू गोयत को टच आउट किया। पटना 34, मुंबा 42
-प्रदीप नरवाल ने सुरेंद्र को टच आउट किया। पटना 34, मुंबा 41
-विशाल माने ने दर्शन को आउट किया। पटना ऑलआउट के करीब। पटना 31, मुंबा 40
-श्रीकांत ने अपना सुपर-10 पूरा किया। मुंबा के पास 7 अंक की लीड।
-काशी बोनस लेने की कोशिश में डैश आउट। पटना 32, मुंबा 34
–प्रदीप नरवाल 13, काशीलिंग 10, मोनू गोयत 8 अंक जुटा चुके हैं।
-मुंबा मैच के 30वें मिनट ऑलआउट। पटना 30, मुंबा 32
-पटना ने डू ऑर डाई रेड में काशी को दबोचा। पटना 25, मुंबा 31
-मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष। मुंबा के पास 7 अंक की लीड।
-अनूप पटना के रेडर्स का लगातार शिकार बन रहे हैं। पटना 24, मुंबा 31
-मोनू गोयत की सफल रेड। पटना 22, मुंबा 27
-प्रदीप नरवाल ने अपना सुपर-10 पूरा किया। पटना 20, मुंबा 27
-काशी ने रेड में बोनस के साथ विजय को भी टच किया। पटना 17, मुंबा 26
-मोनू गोयत पहली ही रेड में रंजीत का शिकार। पटना 15, मुंबा 24
–दूसरा हाफ शुरू।
-मोनू ने बोनस अंक लिया। मुंबा पहले हाफ तक 24, पटना 14
–प्रदीप आउट और पटना दूसरी बार ऑलआउट। मुंबा 24, पटना 13
-काशी ने रेड में 2 डिफेंडर्स को टच किया। पटना 12, मुंबा 21
-प्रदीप नरवाल ने दूसरी बार अनूप को आउट किया।
-पटना पर फिर से ऑलआउट का संकट मंडराता हुआ लेकिन तभी प्रदीप नरवाल ने टच प्लस बोनस अंक लिया। पनटा 11, मुंबा 18
-प्रदीप नरवाल ने अनूप को हैंड टच किया। पटना 9, मुंबा 17
-सुरेंदर सिंह ने मोनू गोयत को डैश आउट किया। पटना 8, मुंबा 16
-मोनू गोयत अभी तक रेड करते हुए आउट नहीं हुए हैं।
-काशी ने सतीश को रनिंग हैंड टच किया। मुंबा 15, पटना 8
-मैच के पहले 12 मिनट तक मुंबा के पास 6 अंक की लीड है।
-श्रीकांत जाधव की रेड में मुंबा को 2 अंक। मुंबा 14, पटना 7
–विनोद कुमार रेड में आउट और पटना ऑलआउट। मुंबा 11, पटना 6
-अनूप ने विशाल को आउट किया। पटना ऑलआउट के करीब। मुंबा 8, पटना 5
-काशी ने अपनी पहली सफल रेड में दो डिफेंडर्स को कोर्ट से बाहर किया। पटना 5, मुंबा 7
-दर्शन कादियान ने विजय को आउट किया। मुंबा 5, पटना 4
-काशी अबतक प्वाइंट नहीं ले सके हैं। मैच के पहले साढ़े सात मिनट तक मुकाबला 4-4 की बराबरी पर।
-दर्शन ने सचिन को टच आउट किया। मुंबा 4, पटना 3
-प्रदीप नरवाल टैकल। पटना 3, मुंबा 3
-श्रीकांत जाधव ने अगली रेड में फिर से प्वाइंट लिया। मुकाबला 2-2 की बराबरी पर।
-श्रीकांत जाधव ने रेड में मुंबा के लिए पहला अंक लिया। पटना 2, मुंबा 1
-मोनू गोयत ने सफल रेड कर अंक जुटाया। पटना 2, मुबा 0
-जयदीप ने मुंबा के काशी को टैकल किया। पटना ने मैच का पहला अंक लिया।
–पटना ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
-काशिलिंग अडाके और श्रीकांत जाधव विपक्षी टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
-पटना के लिए प्रदीप नरवाल शानदार फॉर्म में हैं।
-यू मुंबा का प्रदर्शन – W, W, W, L, L, L, L, W, L, W, W, L
-पटना पाइरेट्स का इस सीजन सफर – T, W, L, W, T, L, T, W, W, W
पटना पाइरेट्स :
रेडर – मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयत, विजय, विकास जागलान, विनोद कुमार, विष्णु उथमन
डिफेंडर – जयदीप, मनीष कुमार, सचिन शिंगड़े, संदीप, सतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह, विशाल माने
ऑलराउंडर – अरविंद कुमार, जवाहर, मोहम्मद मगशोडलू, प्रवीण बीरवाल, प्रदीप नरवाल
यू मुंबा :
रेडर- दर्शन काशिलिंग अडाके, नितिन मदाने शब्बीर बापू, श्रीकांत जाधव
डिफेंडर – सुरेश कुमार, जोगिंदर नरवाल, सुरेंद्र सिंह
ऑलराउंडर – डोंग जू होंग, ई. सुभाष, हादी ओस्ट्रोक, कुलदीप सिंह, शिव ओम, योंग जू ओके, अनूप कुमार
