ऑल इंग्लैंड और विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने भारत की दिग्गज साइना नेहवाल को पछाड़कर साल की सर्वश्रेष्ठ महिला बैडमिंटन खिलाड़ी का खिताब जीता। उन्हें यह पुरस्कार दुबई में बीडब्ल्यूएफ अध्यक्ष पाल एरिक होयेर ने दिया। पांच विश्व सुपरसीरीज खिताब जीतने वाली मारिन ने साइना के अलावा चीन की झाओ युनलेई और बाओ याशिन को इस पुरस्कारकी दौड़ में पछाड़ा।

मारिन ने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि झाओ जीतेगी क्योंकि उसके लिए भी साल शानदार रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी खुश हूं क्योंकि यह पुष्टि करता है कि आपको साल के दौरान कुछ शानदार किया है।’’

चीन के चेन लोंग ने साल के सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी का खिताब बरकरार रखा है। चीन के ही झेंग सी वेई को साल के ‘मोस्ट प्रोमीसिंग’ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। कोरिया के ली सैम सियोप और नार्वे की हैली सोफी सेगे ने क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में साल के सर्वश्रेष्ठ पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी का पुरस्कार जीता।