Bar vs Jam, Barbados Tridents vs Jamaica Tallawahs Caribbean Premier League 2019 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List Prediction LIVE Updates: कैरीबियन प्रीमियर लीग 2019 में आज बारबाडोस ट्राइडेंट्स बनाम जमैका तलहवास के बीच मुकाबला खेला जाना है। ये मैच केंगिस्टन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। बारबाडोस की कमान जेसन होल्डर के हाथों में है तो वहीं जमैका की कमान वाल्टन के हाथों में है।

अंकतालिका के लिहाज से देखें तो बारबाडोस की स्थिति सही नहीं है और उसे अपने 5 मुकाबलों में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल हुई है और वो अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। जबकि जमैका की बात करें तो वो प्वाइंट्स टेबल पर सबसे निचले पायदान पर है और उसे 7 में से सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत मिली है। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला जीतना काफी जरूरी है।

दोनों टीमों की मजबूती की बात करें तो बारबाडोस में जहां एलेक्स हेल्स और जेपी डुमिनी जैसे खिलाड़ी हैं तो वहीं जमैका में क्रिस गेल और आंद्रे रसेल जैसे हिटर बल्लेबाज मौजूद हैं। देखना होगा कि दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं।

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः

बारबाडोसः जॉनसन चार्ल्स, एलेक्स हेल्स, जस्टिन ग्रीव्स, जेपी डुमिनी, जोनाथन कार्टर, जेसन होल्डर , लेनिको बाउचर , एशले नर्स, रेमन रिफ़र /, जोशोर, संदीप लामीचाने।

जमैकाः क्रिस गेल, ग्लेन फिलिप्स , चैडविक वाल्टन , ड्वेन स्मिथ, इमरान खान , आंद्रे रसेल, शमर स्प्रिंगर, जेवेल ग्लेन, रमाल लुईस, जेड डर्नबैक, ज़हीर खान।