कनाडा की क्रिकेट टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया है। शनिवार को हैमिल्टन में खेले गए टी20 मुकाबले में कनाडा ने बरमूडा को 39 रन से मात देकर अगले साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया। टी20 विश्व कप का नौवां संस्करण यूएसए और वेस्टइंडीज में आयोजित किया जाएगा।
2011 में खेला था विश्व कप
बता दें कि कनाडा की टीम इससे पहले 2011 का वर्ल्ड कप खेल चुके है, लेकिन उसके बाद से इस टीम ने किसी भी बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं किया, लेकिन अब यह टीम अपना पहला टी20 विश्व कप खेलने के लिए तैयार है। शनिवार को बरमूडा और कनाडा के बीच हुए मैच में कनाडा ने बरमूडा को 39 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद कनाडा की टीम बेहतर रन रेट के चलते टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर गई।
बरमूडा vs कनाडा मैच का हाल
कनाडा ने जिस मैच में बरमूडा को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई किया है उस मैच में कनाडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। तो वहीं जब बरमूडा इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह 16.5 ओवर में 93 रनों पर ऑलआउट हो गई। कनाडा की ओर से 3.5 ओवर में 3 विकेट लेने वाने कलीम सना प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
इन 4 टीमों के बीच हुआ था क्वालिफायर
आपको बता दें कि इस मैच को जीतने के बाद कनाडा और बरमूडा दोनों के ही क्वालिफायर मैचों की समाप्ति पर बराबर अंक थे, लेकिन बेहतर रनरेट की वजह से कनाडा ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दोनों ही टीमों के 9 अंक थे, लेकिन कनाडा (+4.073) का नेट रनरेट बरमूडा (+2.223) से नेट रनरेट से बेहतर था। कनाडा और बरमूडा के अलावा क्वालिफायर्स खेलने वाली दो अन्य टीमें साइमन आइलैंड और पनामा थी।