Pakistan semi final chance: पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस में तो बनी हुई है, लेकिन अंतिम 4 में जगह बना पाना काफी मुश्किल है। कोलकाता में आखिरी लीग मैच में केवल इंग्लैंड को हरा देने से बात नहीं बनेगी। उसे बहुत बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी आ गई तो पाकिस्तान की संभावनाएं टॉस के दौरान ही खत्म हो जाएंगी।

पाकिस्तान के साथ 2019 में भी ऐसी ही स्थिति थी। उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नेट रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड को पछाड़ने के लिए अपना अंतिम लीग मैच 300+ रन के अंतर से जीतना था। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों 11-11 अंक थे, लेकिन कीवी टीम बेहतर रन रेट के कारण पर क्वालिफाई कर गई थी।

आइए जानते हैं पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को किस अंतर से हराना होगा?

इंग्लैंड के टारगेट को पाकिस्तान को कितने ओवर में चेज करना होगा

पाकिस्तान को 20 रन का टारगेट 1.3 ओवर में हासिल करना होगा।
पाकिस्तान को 50 रन का टारगेट 2 ओवर में हासिल करना होगा।
पाकिस्तान को 100 का टारगेट 2.5 ओवर में हासिल करना होगा।
पाकिस्तान को 150 का टारगेट 3.4 ओवर में हासिल करना होगा।
पाकिस्तान को 200 का टारगेट 4.3 ओवर में हासिल करना होगा।
पाकिस्तान को 300 का टारगेट 6.1 ओवर में हासिल करना होगा।

पाकिस्तान के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए क्या था गणित

300 रन बनाने पर इंग्लैंड को 13 रन पर रोकना होगा।
350 रन बनाने पर इंंग्लैंड को 63 रन पर रोकना होगा।
400 रन बनाने पर इंग्लैंड को 112 रन पर रोकना होगा।
450 रन बनाने पर इंग्लैंड को 162 रन पर रोकना होगा।
500 रन बनाने पर इंग्लैंड को 211 रन पर रोकना होगा।