वर्ल्ड कप 2023 में टॉप की टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए लड़ रही हैं,तो नीचे की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। बांग्लादेश ने सोमवार को श्रीलंका को हरा दिया। इससे यह रेस और दिलचस्प हो गई। बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैंड से मजूबत स्थिति में नीदरलैंड्स है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर गजब का संयोग बन रहा है।

हो सकता है 2025 में पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में 3 वर्ल्ड चैंपियंस न दिखें। वेस्टइंडीज नहीं खेल पाएगा पहले से तय है। 2019 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड और 1996 में वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंका पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। बांग्लादेश और श्रीलंका को 1-1 मैच खेलना है। नीदरलैंड्स और इंग्लैंड को 2-2 मैच खेलना है।

चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफिकेशन का दांव पेंच

बांग्लादेश और श्रीलंका के 8-8 मैच में 4-4 अंक है। बांग्लादेश 7वें और श्रीलंका 8वें नंबर पर है। नीदरलैंड्स के 7 मैच में 4 अंक हैं। इंग्लैंड के 7 मैच में 2 अंक हैं।

नीदरलैंड्स को छोड़कर इंग्लैंड, बांग्लादेश या श्रीलंका कोई भी 8 अंक तक नहीं पहुंच सकता है। नीदरलैंड्स को इंग्लैंड और भारत से खेलना है। उसके लिए राह आसान नहीं है।

इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच 8 नवंबर को मैच है। इंग्लैंड मैच हारा तो चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएगा। यह उलटफेर बांग्लादेश और श्रीलंका की परेशानी बढ़ा सकती है।

श्रीलंका को न्यूजीलैंड से 9 नवंबर को खेलना है। श्रीलंका के लिए चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफिकेशन तो न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल की क्वालिफिकेशन दांव पर होगी।

बांग्लादेश को 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। उसके लिए यह मैच जीतना जरूरी है। अगर अफगानिस्तान से ऑस्ट्रेलिया हार जाता है तो उसके लिय भी बांग्लादेश वाला मैच महत्वपूर्ण होगा।

इंग्लैंड को आखिरी लीग मैच पाकिस्तान से 11 नवंबर को खेलना है। हारने पर पाकिस्तान का सफर समाप्त हो जाएगा।

ऐसा भी हो सकता है कि चारों टीमों के 6-6 अंक या 4-4 अंक रहे। इस स्थिति में नेट रन रेट पर बात आ जाएगी। बेहतर रन रेट वाली दो टीमों को पाकिस्तान का टिकट मिल जाएगा।