Bushfire Cricket Bash: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के जंगलों में लगी आग से पीड़ितों की मदद के लिए रविवार यानी 9 फरवरी 2020 को मेलबर्न में बुशफायर क्रिकेट बैश (Bushfire Cricket Bash) में रिकी पोंटिंग इलेवन (Ricky Ponting XI) और एडम गिलक्रिस्ट इलेवन (Adam Gilchrist XI) के बीच 10-10 ओवरों का मुकाबला हुआ। दस-दस ओवरों के हिसाब यह एक हाईस्कोरिंग मैच हुआ। गिलक्रिस्ट इलेवन ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पोंटिंग इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 104 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिलक्रिस्ट इलेवन की टीम 10 ओवर में 6 विकेट पर 103 रन ही बना पाई। इस मैच की खास बात यह रही कि इसमें 5 बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट (Retired Hurt) आउट हुए।
पोंटिंग इलेवन की ओर से ब्रायन लारा ने 11 गेंद पर ताबड़तोड़ नाबाद 30 रन ठोक डाले। 50 साल के क्रिकेटर लारा ने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। उनके अलावा कप्तान पोंटिंग ने 4 चौके की मदद से 14 गेंद पर 26 रन बनाए। ल्यूक हॉज ने 4 गेंद पर 11 रन बनाए। गिलक्रिस्ट इलेवन की ओर से युवराज सिंह, कर्टनी वाल्श और एंड्रयू सायमंड्स ने क्रमशः 10, 20 और 18 रन देकर 1-1 विकेट लिए।
गिलक्रिस्ट इलेवन की ओर से शेन वाटसन ने 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 9 गेंद पर 30 रन बनाए। उनके अलावा एंड्रयू सायमंड्स ने 13 गेंद पर 29 रन ठोके। कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने भी 11 गेंद पर 17 रन की पारी खेली। हालांकि, इन तीनों के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। पोंटिंग इलेवन की ओर से ब्रेट ली ने 11 रन देकर 2 विकेट लिए और ल्यूक हॉज ने 8 रन देकर 1 विकेट लिया।
Six over mid-off, if you don’t mind!
And Brian Lara retires on 30 #BigAppeal pic.twitter.com/HtDYHILu2u
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 9, 2020
मैच के दौरान दोनों टीमों के पांच बल्लेबाज (रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, शेन वाटसन, एलसी विलानी, एंड्रयू सायमंड्स) रिटायर्ड हर्ट आउट हुए। दरअसल, ऐसा मैच के नियमों के चलते हुआ। नियमों के मुताबिक, बल्लेबाजों को रिटायर्ड हर्ट आउट होने की छूट थी। इसमें यह भी नियम था कि पारी की पहली गेंद पर बल्लेबाज आउट होने पर भी आउट नहीं माना जाएगा। कोई भी खिलाड़ी किसी भी समय दूसरे खिलाड़ी का सब्सिट्यूट बन सकते थे और पावरप्ले 5 ओवर का था।
बता दें, इस ऐतिहासिक चैरिटी मैच से एक करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 71.5 करोड़ रुपए) से ज्यादा की धनराशि इकट्ठा हुई है। इस धनराशि का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के पीड़ितों की मदद में किया जाएगा।