बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 में तमिलनाडु क्रिकेट संघ एकादश के खिलाफ मुंबई की टीम बुधवार (20 अगस्त) को दूसरी पारी 178 रन पर आउट हो गई। उसने 265 रन की बढ़त हासिल की। तमिलनाडु क्रिकेट संघ एकादश को 266 रन का लक्ष्य मिला। मुंबई के लिए दूसरी पारी में भी कप्तान आयुष म्हात्रे और मुशीर खान नहीं चले। पहली पारी में शतक जड़ने वाले सरफराज खान अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।

मुंबई की बल्लेबाजी की बात करें तो मुशीर खान 9, आयुष म्हात्रे 13,सुवेद पारकर ने 40 और हर्ष अघव ने 27 रन बनाए। आकाश आनंद खाता नहीं खेल पाए। आकाश पारकर ने 10, सरफराज खान ने 36 और हिमांशु सिंह ने 27 रन बनाए। श्रेयस गुरव, 4 और सेलवेस्टर डिसूजा खाता नहीं खोल पाए।

सिद्धार्थ एम ने 5 विकेट झटके

तमिलनाडु क्रिकेट संघ एकादश के लिए सिद्धार्थ एम ने 5 विकेट लिए। उन्होंने आयुष म्हात्रे, सुवेद पारकर, आकाश पारकर, सरफराज खान और हिमांशु सिंह का विकेट लिया। शाहरुख खान एम ने 3 विकेट लिए। उन्होंने सुवेद पारकर, हर्ष अघव और आकाश आनंद का विकेट लिया। सोनू यादव और लोकेश राज टीडी ने 1-1 विकेट लिए। सोनू ने आयुष म्हात्रे का विकेट लिए। लोकेश राज ने श्रेयस गुरव का विकेट लिया।

तुषार रहेजा का शतक

मुंबई के 412 रन के जवाब में तमिलनाडु क्रिकेट संघ एकादश ने पहली पारी में 5 विकेट पर 325 रन बनाए। मुंबई को 93 रन की बढ़त मिली। तमिलनाडु क्रिकेट संघ एकादश की ओर से पहली पारी में तुषार रहेजा ने 137 और अतिश एसआर ने 67 रन बनाए। मुंबई के लिए मुशीर खान ने 3 विकेट लिए।