वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने हाल ही में महान सर विवियन रिचर्ड्स के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया, जब लारा को अपने पहले टेस्ट मैच में विवियन रिचर्ड्स के साथ एक ही टीम में शामिल होने का मौका मिला था। लारा के लिए यह पहली मुलाकात कुछ खास अच्छी नहीं रही थी, जैसा कि उन्होंने स्टिक टू क्रिकेट पॉडकास्ट पर बताया।
विव रिचर्ड्स ने फेंका था मेरा बैग
लारा ने बताया कि मुझे उनके (रिचर्ड्स) के साथ खेलने का मौका मिला और मेरा पहला टेस्ट मैच त्रिनिदार में था। मुझे बोर्ड से एक लेटर मिला जिमसें लिखा था कि आप टीम में हैं और कुल सुबह 9 बजे प्रैक्टिस के लिए रिपोर्ट करो। मैं प्रैक्टिस वाली जगह पर 8 बजे ही पहुंच गया और अपने भाई के साथ क्वींस पार्क ओवल में थोड़ा अभ्यास किया और फिर टीम आ गई और इस टीम में मेरे सभी हीरो विव (रिचर्ड्स), (गॉर्डन) ग्रीनिज, (डेसमंड) हेन्स, मैल्कम मार्शल, सभी, सभी बड़े खिलाड़ी थे और वे ड्रेसिंग रूम में गए।
मैंने 5 दिन बाथरूम में बिताए
लारा ने आगे कहा कि उन दिनों ड्रेसिंग रूम छोटा होता था और मैंने अपने भाई से कहा कि अब समय आ गया है कि मैं अपने साथियों को नमस्ते कहूं और जब मैं ड्रेसिंग रूम की तरफ जा ही रहा था कि मेरा क्रिकेट बैग ड्रेसिंग रूम से बाहर उड़ता हुआ आया और सारा सामान फैल गया। मैंने उसे उठाया वापस पैक किया और ड्रेसिंग रूम में वापस चला गया। जहां मैंने अपना बैग रखा था वहीं सर विवियन अपना बैग रखते थे। इस तरह मैंने अपने टेस्ट करियर के पहले 5 दिन बाथरूम में बिताए।
रातभर जगकर सुनते थे कमेंट्री
लारा ने ये भी बताया कि कैसे वो और उनके भाई वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया दौरे की रेडियो कमेंट्री सुनने के लिए पूरी रात जागते रहते थे। लारा ने बताया कि 1975-76 में जब उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तब मैच रात 8 बजे शुरू होते थे। एक छोटे बच्चे के रूप में, छोटा सा घर, 3 बेडरूम, लेकिन मैं अपने कमरे में पिताजी का रेडियो सुन सकता था। अगले दिन हमारा स्कूल था इसलिए हमें पहले सत्र के खेल की कमेंट्री सुनने की अनुमति मिली थी और फिर हमें बिस्तर पर जाना पड़ा। पिताजी के रूप में कमेंट्री चल रहा होता था और हम उससे सुनते रहते थे। हालांकि जब उनके रूम का दरवाजा खुलता था तब हम दिखाते थे कि हम खर्राटे लेकर सो रहे हैं।