टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का लोहा पूरी दुनिया मानती है। क्रिकेट के तमाम दिग्गज खिलाड़ी कोहली के फैन हैं। कोहली ने सिर्फ युवाओं को ही प्रेरित नहीं किया बल्कि वह पूर्व खिलाड़ियों की भी पसंद बने हुए हैं। इसी कड़ी में वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन ने विराट की तारीफ की है। लारा ने कहा है कि अगर उनका बेटा किसी स्पोर्ट्स को चुनता है तो वह उसे विराट कोहली की तरह खेल के प्रति लगन और समर्पण का भाव सिखाना चाहेंगे।
कोलकाता में लारा ने कही यह बात
ब्रायन लारा ने यह बात कोलकाता में टाइगर पटौदी मेमोरियल लेक्चर में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। लारा ने कहा, “मेरा एक बेटा है और मैं आपको बता सकता हूं कि अगर मेरे बेटे को कोई भी खेल खेलना है, तो मैं न केवल उसकी ताकत बढ़ाने के लिए कोहली की प्रतिबद्धता और समर्पण का उपयोग करूंगा, बल्कि नंबर एक खिलाड़ी बनने के लिए जो भी करना होगा, करूंगा।”
विराट ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया- लारा
ब्रायन लारा ने आगे कहा कि मुझे पता है कि बहुत से लोग कहेंगे या पहले ही कह चुके होंगे कि कोहली का प्रदर्शन कोई मायने नहीं रखता क्योंकि भारत ने वर्ल्ड कप नहीं जीता। ऐसे में मैं कहना चाहूंगा कि टीम की सफलता व्यक्तिगत सफलताओं पर भी आधारित होती है और कोहली ने पूरे वर्ल्ड कप में मैच दर मैच बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को सफलता दिलाई है।
उन्होंने अपनी अलग विरासत बनाई है- लारा
ब्रायन लारा ने आगे कहा कि कोहली के बारे में जो बात मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है वह यह है कि उनकी अपनी विरासत है। उन्होंने क्रिकेट का चेहरा बदलने का काम किया है। इसके अलावा कोहली ने इस खेल में जो अनुशासन लागू किया है वह भी काबिल ए तारीफ है। बता दें कि विराट वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे। उन्होंने 11 मैचों में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए।