Brian Lara vs Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने एक ही वक्त पर इंटरनेशनल क्रिकेट खेले थे और दोनों दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। अगर किसी से भी पूछा जाए कि लारा और सचिन में से कौन बेस्ट था तो इसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल जरूर होगा। एक तरफ जहां सचिन वर्ल्ड क्रिकेट में सचिन सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले बल्लेबाज थे तो वहीं लारा भी कई मामले में सचिन से आगे थे।

लारा ने टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। दोनों में बेस्ट बल्लेबाज कौन है इस पर बहस होती रही है, लेकिन एक बार फिर से दोनों में बेस्ट कौन है और किसने सही मायने में वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया इसके बारे में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने अपनी राय दी।

लारा ने वर्ल्ड क्रिकेट पर किया राज

डेविड लॉयड ने टॉक स्पोर्ट क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया कि वर्ल्ड क्रिकेट पर दोनों में से किसने राज किया। डेविड लॉयड का मानना है कि लारा ने वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया और उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया। डेविड लॉयड ने कहा कि सचिन तेंदुलकर एक महान बल्लेबाज थे और वो लगातार रन बनाते रहते थे, लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट पर जहां राज करने की बात है तो मैं लारा का नाम लूंगा। लारा का क्रिकेट करियर सचिन की तरह लंबा नहीं रहा, लेकिन जब तक उन्होंने क्रिकेट खेली, राज किया। वो बड़ी पारी खेलते थे और अगर वो एक बार मैदान पर टिक गए तो फिर उनको आउट करना मुश्किल होता था। क्रीज पर टिकने के बाद वो बड़ी पारी खेलकर ही शांत होते थे। यही कारण है कि टेस्ट का बेस्ट नाबाद 400 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज है।

लारा और सचिन दोंनों अपने-अपने स्तर पर थे महान

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए डेविड लॉयड ने कहा कि सचिन तेंदुलकर के साथ ऐसा नहीं था और वो ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाते थे। हालांकि इस बात की तुलना कभी नहीं हो सकती है कि दोनों में महान कौन है। दोनों खिलाड़ी अपने-अपने स्तर पर महान बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन लारा जिस तरह से मैदान पर जूझते थे वो लाजवाब था। आपको बता दें कि लारा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 131 टेस्ट खेल खेले जिसमें 34 शतक के साथ उन्होंने 11,953 रन बनाए और 48 अर्धशतक भी लगाए। वनडे में लाराय ने 10,405 रन बनाए और 19 शतक जड़े। तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले थे और 51 शतक व 68 अर्धशतक के साथ उन्होंने 15,921 रन बनाए थे। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 18,426 रन बनाए और 49 शतक व 96 अर्धशतक लगाए।