श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने एविन लुईस की नाबाद शतकीय पारी के दम पर मैच को 8 विकेट से जीत लिया। हालांकि इस वनडे सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से जीत मिली, लेकिन एविन लुईस ने तीसरे मैच में जो पारी खेली वो यादगार साबित हुई।
श्रीलंका के खिलाफ एविन लुईस ने अपना वनडे शतक सिर्फ 61 गेंदों पर पूरा कर लिया और वो वेस्टइंडीज की तरफ से वनडे प्रारूप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजो की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। लुईस ने तेज पारी खेली, लेकिन वो ब्रायन लारा या फिर क्रिस गेल से आगे नहीं निकल पाए जो इस टीम के लिए वनडे में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में पहले और दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
लारा, गेल से आगे नहीं निकल पाए लुईस
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में एविन लुईस की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली और उन्होंने 61 गेंदों पर 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 102 रन की पारी खेली। लुईस का स्ट्राइक रेट इस मैच में 167.21 का रहा। इस पारी के बाद लुईस वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।
वेस्टइंडीज की तरफ से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड महान ब्रायन लारा के नाम पर दर्ज है जिन्होंने ये कमाल 1999 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था और 45 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 55 गेंदों पर ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज की थी। अब इस लिस्ट में एविन लुईस भी शामिल हो गए जिन्होंने 2024 में 61 गेंदों पर श्रीलंका के खिलाफ ये कमाल किया। वनडे में ओवरऑल सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम पर दर्ज है जिन्होंने ये कमाल 31 गेंदों पर किया था और ये रिकॉर्ड अब तक कायम है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे कम गेंदों पर वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज
ब्रायन लारा- 45 गेंद
क्रिस गेल- 55 गेंद
एविन लुईस- 61 गेंद