ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली जब गेंद डालने उतरते थे तो बल्लेबाजों के दिल में खौफ आ जाता था। ब्रेट ली की तेज रफ्तार से आती बाउंसर्स ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। कई बल्लेबाज उनकी गेंदों का शिकार भी बने। किसी का जबड़ा टूटा तो किसी को शरीर पर ब्रेट ली की गेंदों को खाना पड़ा। संन्यास के बाद भी यह खिलाड़ी उतना ही खतरनाक है।
हावर्ड के सिर पर लगी गेंद
ब्रॉडकास्टर मार्क हावर्ड और ब्रेट ली सिडनी में प्रमोशनल शूट कर रहे थे। इस दौरान ब्रेट ली को स्टंप्स को निशाना बनाना था। हावर्ड एक ग्लव्स के साथ विकेटकीर बन गए। ब्रेट ली की गेंद ने बेल्स तो उड़ाई एक बेल हावर्ड की सिर पर जा लगी। वह इतनी तेज रफ्तार से हावर्ड के चेहरे पर लगी कि खून निकलने लगा।
हावर्ड के सिर पर लगे टांके
कुछ समय के लिए शूट रोका गया। जब हावर्ड वापस आए तो उनके सिर पर टांके लगे हुए हैं। हावर्ड ने कहा, ‘हमें एक-डेढ़ घंटे की देरी हो गई। इसका कारण एक एमरजेंसी जो कि ब्रेट ली की गेंदबाजी के कारण हुई। मेरे सिर पर टांके लगे हैं लेकिन डॉक्टर ने फिट घोषित कर दिया है। अब मैं खुशी से कह सकता हूं कि मेरे सिर पर ब्रेट ली की चोट का निशान है।’
डर गए थे ब्रेट ली
ब्रेट ली ने बताया कि उन्हें नहीं लगा था कि बेल इतनी तेज जाएगी। उन्होंने कहा, “हम आज शूट कर रहे थे, एक बॉलिंग चैलेंज कर रहे थे। मैंने एक गेंद फेंकी, वह ऑफ स्टंप के ऊपर से निकल गई। हावर्ड कीपिंग कर रहा था। उसने गेंद पकड़ ली और मैंने दो आवाज़ें सुनी।’ ब्रेट ली ने आगे कहा, “मैंने उसे झुका हुआ देखा तो मैंने सोचा हे भगवान क्या हुआ और मुझे एहसास हुआ कि हेस उड़ गई और उसे सिर के ठीक बीच में लगी। उसका बहुत बुरी तरह से खून बह रहा था।’