ब्राजील के विश्व कप विजेता फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने फुटबॉल को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। वह आखिरी बार दो साल पहले पेशेवर फुटबॉल खेले थे। पेरिस सेंट जर्मेन और बार्सिलोना के पूर्व स्टार रोनाल्डिन्हो 2002 विश्व कप जीतने वाली टीम के अहम सदस्य थे। उन्होंने आखिरी बार 2015 में फ्लूमाइनेंसे के लिए खेला था। उनके भाई और एजेंट राबर्टो एसिस ने कहा कि वह अब दोबारा नहीं खेलेंगे। रोनाल्डिन्हो ने पोर्टो अलेग्रे में अपने कैरियर का आगाज ग्रेमियो के साथ किया लेकिन फ्रांस के पीएसजी के साथ खेलते हुए उन्हें ख्याति मिली।

इसके बाद 2003 से 2008 के बीच वह बार्सिलोना के लिए खेले। उन्हें 2005 में फीफा का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना गया था। वह 2008 से 2011 के बीच एसी मिलान के लिए खेले जिसके बाद ब्राजील लौटकर फ्लामेंगो और एटलेटिको माइनेइरो के लिए खेले। ब्राजील के लिए उन्होंने 97 मैच खेलकर 33 गोल दागे जिनमें दो विश्व कप 2002 में किए थे।

वहीं दूसरी तरफ खबर है कि डिएगो माराडोना की बेटी ने उनकी मौजूदा पत्नी को शादी का न्यौता नहीं दिया है जिससे खफा यह महान फुटबॉलर भी समारोह में शिरकत नहीं करेंगे। डालमा माराडोना की शादी अप्रैल में आंद्रेस काल्डारेली से होनी है लेकिन उसने अपनी सौतेली मां को न्यौता नहीं भेजा।

माराडोना से जब पूछा गया कि क्या वह शादी में जाएंगे, उन्होंने कहा ,‘‘रोशियो मेरी पत्नी है और अगर उसे नहीं बुलाया गया तो मैं भी नहीं जाऊंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह दुनिया की पहली या आखिरी लड़की नहीं होगी जिसकी शादी में उसके पिता नहीं गए हों।’’ माराडोना ने क्लाउडिया विलाफाने से शादी की थी जिससे उनकी दो बेटियां डालमा और जियानिना है। इनके अलावा अन्य महिलाओं से भी उनके तीन बच्चे हैं।