Bangladesh Premier League, Chattogram Challengers vs Khulna Tigers: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) ने 9 जनवरी 2023 की रात ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में अपने करियर का पहला टी20 शतक लगाया। आजम खान ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) 2023 में खुलना टाइगर्स (Khulna Tigers) की ओर से खेलते हुए चट्टोग्राम चैलेंजर्स (Chattogram Challengers) के खिलाफ मैच में 9 चौके और 8 छक्के की मदद से 58 गेंद में 109 रन की नाबाद पारी खेली।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) ने 57 गेंद में अपना शतक पूरा किया। आजम खान ने खुलना टाइगर्स (Khulna Tigers) की पारी की आखिरी 3 गेंद में 14 (4, 6,6) रन बनाए। आजम खान के अलावा खुलना टाइगर्स के तमीम इकबाल और शब्बीर रहमान (Sabbir Rahman) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। शब्बीर रहमान 10 और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) 40 रन बनाकर आउट हुए।

खास यह है कि आजम खान ने इससे पहले पाकिस्तान (Pakistan) के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मैच खेले थे, जिसमें वह कुल 6 रन ही बना पाए थे और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 5 रन था। नीचे वीडियो में आप भी आजम खान को अपना पहला टी20 शतक (Maiden T20 Hundred) पूरा करते हुए देख सकते हैं।

आजम खान (Azam Khan) की शतकीय पारी पर उस्मान खान (Usman Khan) ने फेरा पानी

आजम खान (Azam Khan) की पारी की मदद से खुलना टाइगर्स ने चट्टोग्राम चैलेंजर्स के खिलाफ मैच में 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, आजम खान की मेहनत पर तब पानी फिर गया, जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने उस्मान खान के तूफानी शतक की मदद से 19.2 ओवर में सिर्फ एक विकेट गंवाकर 179 रन बना लिए।

पाकिस्तान के ही उस्मान खान (Usman Khan) ने 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 58 गेंद में 103 रन की नाबाद पारी खेली। उस्मान खान को प्लेयर ऑफ द मैच (Player Of The Match) भी चुना गया। चट्टोग्राम चैलेंजर्स की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। इससे पहले उसे सिलहट स्ट्राइकर्स के खिलाफ 6 जनवरी को 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।