बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2022) के 24वें मुकाबले में फॉर्च्यून बारिशल ने सिल्हट सनराइजर्स को 12 रनों से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की टीम टॉप-4 (प्लेऑफ) में पहुंच गई है। इस मुकाबले में बारिशल के ओपनर क्रिस गेल ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
पहले खेलते हुए शाहरुख खान के पूर्व ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज मुनीम शहरियार ने 28 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली और उनके साथी ओपनर क्रिस गेल ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली। कप्तान शाबिक ने 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 38 रन बनाए।
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिल्हट सनराइजर्स को कॉलिन इनग्राम ने अच्छी शुरुआत दी। इनग्राम ने 49 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्के की मदद से 90 रन बनाए। उनके अलावा मोसद्देक हुसैन ने 34 और अलाउद्दीन बाबु ने नाबाद 22 रन बनाए। शाकिब, ड्वेन ब्रावो और नजमुल हुसैन शंटो ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
सिल्हट की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 187 रन ही बना सकी और बारिशल ने ये मुकाबला 12 रनों से जीत लिया। दिन के पहले मुकाबले में रोमांच चरम पर था। इस मैच में चटोग्राम चैलेंजर्स ने मिनिस्टर ग्रुप ऑफ ढाका को 3 रनों से मात दी। चैलेंजर्स की ये चौथी जीत है और ढाका को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।
पॉइंट्स टेबल पर एक नजर
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो शाकिब अल हसन की फॉर्च्यून बारिश लगातार टॉप पर है। 9 में से 6 मुकाबले इस टीम ने जीते हैं और दो में हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। वहीं कोमिला विक्टोरियंस 7 में से 4 जीत और दो हार के बाद 9 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। खुलना टाइगर्स तीसरे और चटोग्राम चैलेंजर्स चौथे स्थान पर है।
दोनों टीमों के 8-8 अंक हैं। हालांकि, चैलेंजर्स ने 9 और खुलना ने 7 मैच खेले हैं। मिनिटर ग्रुप ढाका ने 8 में से 5 मुकाबले गंवा दिए हैं। ढाका ने 3 मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है। ढाका 7 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर है। सिल्हट सनराइजर्स की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म होती दिख रही हैं। टीम 8 में से सिर्फ एक मैच जीती है और 6 हारी है। 3 पॉइंट्स के साथ सिल्हट आखिरी यानी छठे स्थान पर है।
