इनसॉल्वेंसी एक्ट के तहत दोषी पाए जाने के बाद महान टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर को ढाई साल जेल की सजा सुनाई गई है। इस महीने लंदन स्थित साउथवार्क क्राउन कोर्ट की एक ज्यूरी (न्यायपीठ) ने बोरिस बेकर को दिवालिया अधिनियम के तहत 4 आरोपों में दोषी ठहराया था। इसमें संपत्ति का हस्तांतरण, कर्ज छिपाना और संपत्ति का खुलासा करने में विफल रहने के दो मामले शामिल हैं।
बोरिस बेकर पर आरोप है कि उन्होंने झूठ बोलकर 21 जून 2017 को खुद को दिवालिया घोषित किया। उन्होंने करीब 28.80 करोड़ रुपए का ऋण नहीं चुकाया। साथ ही उन्होंने उन्होंने गलत तरीके से बैंक में धनराशि ट्रांसफर की। बेकर ने दिवालिया होने के बाद 9 लोगों को कुल 4,27,00 यूरो (356,000 पाउंड या करीब 447616 डॉलर) स्थानांतरित किए थे।
जिन लोगों के खाते में धनराशि स्थानांतरित की गई थी उनमें उनकी पूर्व पत्नी बारबरा और शर्ले ‘लिली’ बेकर (Sharley ‘Lilly’ Becker) भी शामिल हैं। बोरिस बेकर को जर्मनी में अपनी एक संपत्ति घोषित करने में विफल रहने और एक तकनीकी फर्म में 825,000 यूरो (895,000 डॉलर) बैंक ऋण और शेयरों को छिपाने का भी दोषी पाया गया।
हालांकि, 6 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन बोरिस बेकर को अन्य 20 अन्य मामलों में बरी कर दिया गया। बोरिस बेकर को जिन मामलों में बरी कर दिया गया, उनमें यह आरोप भी शामिल था कि वह अपने कई पुरस्कारों को सौंपने में विफल रहे हैं। इसमें दो विम्बलडन ट्रॉफियां और एक ओलंपिक स्वर्ण पदक भी शामिल है।
मुकदमे की सुनवाई के दौरान बोरिस बेकर ने खुद पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया। बोरिस बेकर ने दलील दी थी कि उन्होंने अपनी संपत्ति हासिल करने के लिए काम करने वाले ट्रस्टियों के साथ सहयोग किया था और विशेषज्ञ की सलाह पर काम किया था। टेनिस जगत में बोरिस बेकर की एक महान खिलाड़ी के रूप में पहचान है।
बोरिस बेकर दो बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन (1991, 1996), तीन बार के विम्बलडन (1985, 1986, 1989) और एक बार के यूएस ओपन (1989) चैंपियन हैं। वह 1992 में हुए बार्सिलोना ओलंपिक में टेनिस में मेन्स सिंगल्स का स्वर्ण जीतने में भी सफल रहे थे। वह दो बार (1988, 1989) के डेविस कप और एक बार (1995) के होपमैन कप विजेता भी हैं।
दिसंबर 2013 में, नोवाक जोकोविच ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा की थी कि बोरिस बेकर 2014 सीजन के लिए उनके मुख्य कोच होंगे। इसके बाद बेकर 2016 तक जोकोविच के मुख्य कोच रहे। दिसंबर 2016 में जोकोविच और बेकर के रास्ते अलग हो गए।
बोरिस बेकर के हेड कोच रहने के दौरान जोकोविच ने 6 ग्रैंड स्लैम खिताब और 14 मास्टर्स 1000 खिताब जीते। जोकोविच ने पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब 2016 में ही जीता था। खास यह है कि बेकर अपने करियर के दौरान खुद कभी फ्रेंच ओपन का खिताब नहीं जीत पाए।