ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन बुधवार (17 दिसंबर) को एडिलेड ओवल में क्रिकेट फैंस ने कुछ ऐसी चीजें देखीं, जो पहले कभी नहीं देखी थीं। राइफल लिए भारी पुलिसबल तैनात थे। वह किसी की भी तलाशी ले रहे थे। रविवार को सिडनी के बोंडी बीच पर हुए आतंकवादी हमले का साया एडिलेड में देखने को मिला। इस हमले में मारे गए 15 लोगों और एक बच्चे की याद में स्टेडियम में झंडे आधे झुके हुए थे।

बॉन्डी आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए खेल शुरू होने से पहले एडिलेड ओवल में एक मिनट का मौन रखा गया। सिंगर-सॉन्गराइटर जॉन विलियमसन ने अपने मशहूर गाने “ट्रू ब्लू” गाया। इस दौरान स्क्रीन पर प्रदर्शित हुआ, “हम साथ हैं।” इस दौरान मार्नस लाबुशेन को आंखें बंद किए हुए देखा गया, जबकि नाथन लियोन रोने लगे।

हर व्यक्ति के बैग की तलाशी

एडिलेड में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और हथियारबंद पुलिस स्टेडियम के अंदर और बाहर गश्त कर रही थी, जहां 50 हजार से ज्यादा फैंस टेस्ट मैच देखने आए थे। साउथ ऑस्ट्रेलिया पुलिस कमिश्नर ग्रांट स्टीवंस ने कहा कि हर दिन एडिलेड ओवल स्टेडियम में घुसने वाले हर व्यक्ति के बैग की तलाशी ली जाएगी। कमिश्नर स्टीवंस ने कहा, “एडिलेड में टेस्ट मैच बोंडी में दुखद घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला बड़ा इवेंट है। इसलिए हम सतर्कता बरत रहे हैं ताकि सुरक्षित माहौल दे सकें।”

साउथ ऑस्ट्रेलिया पर खतरा नहीं

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि साउथ ऑस्ट्रेलिया के लोगों पर बड़े खतरे को लेकर कोई खुफिया जानकारी नहीं थी, लेकिन वे फिर भी सावधान रहना चाहते थे। उन्होंने कहा, “हम यह कदम साउथ ऑस्ट्रेलिया के लोगों को यह भरोसा दिलाने के लिए उठा रहे हैं कि टेस्ट मैच देखने आते समय वे सुरक्षित हैं।”

पहले IPL ऑक्शन में नहीं पुकारा गया नाम, अब प्लेइंग 11 से भी बाहर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज; ग्रीन का नहीं खुला खाता

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बयान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर टॉड ग्रीनबर्ग ने एक बयान में कहा कि यह सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए दुखद समय है। उन्होंने कहा, “ऐसे समय में मैच का आयोजन ठीक नहीं लगता है, लेकिन हमारे पास लाखों लोगों को एक साथ लाकर श्रद्धांजलि देने, सांत्वना देने और यह सोचने का अनोखा मौका है कि हम अपने देश को कैसा बनाना चाहते हैं।”