वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन का आज आगाज होगा। गाचीबावली स्टेडियम में मेजबान तेलुगू टाइटंस और नई प्रवेशी तमिल थालाइवाज के बीच होने वाले मुकाबले के साथ 12 टीमों के बीच अगले सवा तीन महीनों तक चलने वाली रोमांचक प्रतिस्पर्धा का आरंभ होगा। सीजन पांच के तहत 12 आयोजन स्थलों पर कुल 138 मैच खेले जाएंगे। इस लीग में इस साल चार नई टीमों का प्रवेश हुआ है।
प्रथम प्रवेशी हरियाणा स्टीलर्स (सोनीपत), गुजरात फार्च्यून जाएंट्स (अहमदाबाद), यूपी योद्धाज (लखनऊ) और तमिल थालाइवाज (चेन्नई) के अलावा मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स (पटना), उपविजेता जयपुर पिंक पैंथर्स (जयपुर), पूर्व चैम्पियन यू मुम्बा (मुम्बई), बंगाल वारियर्स (कोलकाता), बेंगलुरू बुल्स (बेंगलुरू), पुनेरी पल्टन (पुणे) और दिल्ली दबंग (दिल्ली) और तेलुगू टाइटंस (हैदराबाद) अपना दमखम दिखाते हुए खिताब पर कब्जा करना चाहेंगी।
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार शुक्रवार से शुरू हो रहे वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के पांचवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान गाएंगे। लीग को बढ़ावा देते एक वीडियो में कहा था कि कबड्डी भारतीयों को जोड़ता है। ‘बाहुबली’ के राणा दग्गुबाती और क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां समारोह का मुख्य आकर्षण होंगी।
गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह में महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणित, किदांबी श्रीकांत और आरएमवी गुरुसाइर्ंदत्त जैसे सितारे भी उपस्थित होंगे। इस दौरान प्रतिष्ठित बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद भी मौजूद होंगे। मनोरंजन-जगत से दक्षिणी लोकप्रिय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।