टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ सरफराज़ खान फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका खेल नहीं, बल्कि कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद का बयान है। शमा मोहम्मद ने सवाल उठाया है कि क्या सरफराज खान को ‘खान’ सरनेम की वजह से इंडिया ए टीम में जगह नहीं मिली? उनके इस बयान से राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमएएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सरफराज खान को नहीं चुने जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस की खबर पोस्ट करते हुए पूछा, ‘सरफराज खान को इंडिया ए के लिए भी क्यों नहीं चुना गया?’
शमा मोहम्मद ने भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, ‘हम जानते हैं कि इस मामले में उनका क्या रुख है।’ कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। सत्तारूढ़ दल के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उनसे अपने गंदे राजनीतिक सांप्रदायिक एजेंडे से क्रिकेट को दूर रखने को कहा।
राष्ट्रीय चयन समिति ने मंगलवार 21 अक्टूबर 2025 को जब साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन किया तो ऋषभ पंत की अगुआई वाली दो अलग-अलग टीमों में सरफराज खान का नाम नहीं था।
28 वर्षीय सरफराज खान को टीम में शामिल न किए जाने पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लोगों ने पूछा कि टीम में जगह पाने के लिए वह और क्या कर सकते हैं। सरफराज खान ने हाल ही में अपना वजन काफी कम किया है और हाल के वर्षों में भारत के घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं।
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘क्या सरफराज खान का चयन उनके उपनाम की वजह से नहीं हुआ है! बस पूछ रही हूं। हमें पता है कि गौतम गंभीर इस मामले में क्या सोचते हैं।’
शमा मोहम्मद पर पलटवार करते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘यह महिला और उनकी पार्टी बीमार है। रोहित शर्मा को मोटा कहने के बाद, वह और उनकी पार्टी हमारी क्रिकेट टीम को भी सांप्रदायिक आधार पर बांटना चाहती हैं? देश का बंटवारा करके मन नहीं भरा क्या? उसी टीम में मोहम्मद सिराज और खलील अहमद खेलेंगे! भारत को सांप्रदायिक और जातिगत आधार पर बांटना बंद करो।’
शमा मोहम्मद ने मार्च 2025 में तत्कालीन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा कहकर विवाद खड़ा कर दिया था। कांग्रेस की ओर से फटकार लगाए जाने के बाद उन्हें अपना सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट करना पड़ा था। अपने डिलीट किए गए पोस्ट में शमा मोहम्मद ने लिखा था कि शर्मा ‘एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे’ हैं।