भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज यानी 3 सितंबर 2019 को 29 साल के हो गए। एक दिन पहले ही उनके टीम के साथ ईशांत शर्मा का जन्मदिन था। ईशांत 31 साल के हो गए हैं। हालांकि, ईशांत और शमी दोनों ने जन्मदिन का केक एक साथ काटा, वह भी वेस्टइंडीज की टीम का सूपड़ा साफ करने के बाद। टीम इंडिया ने सोमवार रात (भारतीय समयानुसार) दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 257 रन से हराकर इतिहास रचा। उसने वेस्टइंडीज में पहली बार तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे  और टी20) में सीरीज जीती।

दरअसल, जब टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराया तब भारत में 2 सितंबर की रात के 12 बजकर 8 मिनट हो रहे थे, यानी कैलेंडर में 3 सितंबर की तारीख हो चुकी थी, जबकि वेस्टइंडीज में उस समय दोपहर के एक बजकर 38 मिनट ही हुए थे, यानी वहां 2 सितंबर की तारीख ही थी। टीम इंडिया मैच जीतकर जश्न भी मनाने की तैयारी में थी और 2-3 सितंबर (वेस्टइंडीज-भारत) की तारीख भी हो रही थी। ऐसे में दोनों क्रिकेटरों ने एकसाथ जन्मदिन का केक काटना ठीक समझा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ट्विटर हैंडल पर दोनों की केक काटने के बाद वाली फोटो भी शेयर की है।

 

मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 9 विकेट लिए। वे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में केमार रोच के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रहे। पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह (13) और दूसरे पर ईशांत शर्मा (11) रहे। हालांकि, वनडे सीरीज में शमी हाइएस्ट विकेटटेकर रहे थे। उन्होंने 3 मैच में 4 विकेट लिए थे। वहीं, टी20 सीरीज में वे टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। बीसीसीआई ने उन्हें वर्ल्ड कप 2019 के बाद आराम दिया था।

वैसे मोहम्मद शमी के लिए उनका 29वां जन्मदिन एकसाथ खुशी और गम दोनों लेकर आया। एक ओर जहां टीम इंडिया ने सीरीज जीती, वहीं दूसरी ओर सोमवार को बंगाल की अलीपुर कोर्ट ने उनके और उनके भाई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। कोर्ट ने दोनों को 15 दिन के भीतर कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया है। दरअसल, मोहम्मद शमी का पत्नी हसीन जहां के साथ पिछले 2 साल से करीब विवाद चल रहा है।

घरेलू हिंसा मामले में मोहम्मद शमी और उनके भाई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, अलीपुर कोर्ट ने दिए 15 दिन में सरेंडर के आदेश

शमी की बीवी हसीन जहां ने कोर्ट में दिया बयानःपाकिस्तानी महिला ने तबाह कर दी मेरे परिवार की जिंदगी

शमी के चाचा ने हसीन जहां को बताया लालची, कहा- लाखों की करती थीं शॉपिंग, नाम करवाना चाहती थीं प्रॉपर्टी

हसीन जहां ने शमी और उनके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अब अलीपुर कोर्ट ने दोनों को 15 दिन के भीतर सरेंडर करने के आदेश दिए हैं। मोहम्मद शमी के खिलाफ इस साल मार्च में दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई थी। उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोप लगाए गए थे। भारतीय क्रिकेट टीम के इस तेज गेंदबाज पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने पिछले साल भी दहेज उत्पीड़न, शारीरिक उत्पीड़न, मैच फिक्सिंग जैसे कई आरोप लगाए थे। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जांच के बाद फिक्सिंग के आरोपों से उन्हें क्लीन चिट दे दी थी।