बाम्बे (अब मुंबई) में 10 जुलाई 1949 को जन्में सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में 125 टेस्ट और 108 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने अपने करियर में कुल 13214 अंतरराष्ट्रीय रन और 35 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए। वह 1983 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे।

सुनील गावस्कर को उनके 74वें जन्मदिन पर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और इरफान पठान समेत कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दीं हैं। इरफान पठान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुनील गावस्कर फील्डिंग करते दिख रहे हैं।

सुनील गावस्कर को कैच पकड़ता देख इरफान पठान भी दंग रह गए। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘हमारे पहले बैटिंग लीजेंड सुनील गावस्कर सर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप हमेशा फिट रहें। वैसे ये कैचिंग कुछ युवाओं को शर्मसार कर देगी। #happybirthday’

सचिन तेंदुलकर ने सुनील गावस्कर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे बल्लेबाजी आदर्श को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वह आदमी जिसके जैसा हम बड़े होकर बल्लेबाजी करना चाहते थे। जन्मदिन मुबारक हो गावस्कर सर!’ नीचे आप भी इरफान पठान की इंस्टाग्राम पोस्ट पर उस वीडियो को देख सकते हैं।

युवराज सिंह ने लिखा, एक महान इंसान और एक महान व्यक्ति को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जो पीढ़ियों को प्रेरित करते रहे। आशा है कि आपका वर्ष अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और सफलता से भरा हो।

बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने लिखा, लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आपकी बेजोड़ बल्लेबाजी क्षमता, त्रुटिहीन तकनीक और प्रचुर रिकॉर्ड क्रिकेटर्स की पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।

सुनील गावस्कर ने 16 साल लंबे करियर में खेले 233 अंतरराष्ट्रीय मैच

सुनील गावस्कर ने अपने 16 साल और 233 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लंबे करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े और खुद कई रिकॉर्ड बनाए। सुनील गावस्कर को लिटिल मास्टर के नाम से भी जाना जाता है और 5.5 फीट लंबे क्रिकेट के इस जादूगर के नाम पर टेस्ट सीरीज (ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) भी खेली जाती है। सुनील गावस्कर ने क्रमशः 51.12 और 35.13 के टेस्ट में 34 और वनडे में एक शतक लगाया। उन्होंने कुल 72 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक (टेस्ट में 45 और वनडे में 27) लगाए।

Also Read