अगले साल 2018 में भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर आ रही है। बीसीसीआई इस दौरे की तारीख को आगे बढ़ाने पर फैसला ले सकती है। दरअसल इसके पीछे की वजह ये है कि श्रीलंका बोर्ड ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि वह इस दौरे से पहले श्रीलंका में होने वाली ट्राई सीरीज को पहले करवाएं, जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका दौरे की तिथी आगे बढ़ाई जानी निश्चित है।
खुद बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने बयान दिया है कि श्रीलंका बोर्ड ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि वह साउथ अफ्रीका दौरे को आगे के लिए स्थगित करके श्रीलंका में होने वाली ट्राई सीरीज को पहले करवाए। यह ट्राई सीरीज पहले तो मार्च में होनी थी, लेकिन इस गुजारिश के बाद बीसीसीआई ने अफ्रीकी दौरे को आगे कराने पर विचार किया है।
बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल श्रीलंका दौरे पर है। जहां विराट की ब्रिगेड ने टेस्ट सीरीज 3-0 से जीत ली है। अब 20 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक दोनों टीमों के बीच 5 वनडे और 1 टी20 मैच खेला जाएगा। इसके बाद भारत अपने घर में ही ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ 23 इंटरनेशनल मैच खेलेगा।
गौरतलब है कि भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में राहुल द्रविड समेत गुंडप्पा विश्वनाथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राहुल ने 135 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 85 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने लगातार सातवां अर्धशतक भी जड़ डाला। बता दें कि राहुल द्रविड और गुंडप्पा विश्वनाथ के नाम लगातार 6 फिफ्टी लगाने का भारतीय रिकॉर्ड दर्ज था, जिसे इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ दिया है।
केएल राहुल ने इससे पहले 90, 51, 67, 60, 51*, 57, 50* रन की अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। अब वो लगातार सात शतक जड़ कुमार संगकारा (श्रीलंका) क्रिस रोजर्स (ऑस्ट्रेलिया), एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज), एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे) समेत शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी में आ गए हैं।

