बिग बैश लीग ( Big Bash League 2020-21) के चौथे मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने पर्थ स्कॉचर्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेलबर्न रेनेगेड्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की। वहीं, पर्थ स्कॉचर्स को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। मेलबर्न की इस जीत के हीरो जोस लेलोर, केन रिचर्डसन और शॉन मार्श रहे। जोश लेलोर और रिचर्डसन ने घातक गेंदबाजी करते हुएल 3-3 विकेट लिए। वहीं, मार्श ने शानदार अर्धशतक लगाया।

मैच में टॉस जीतकर पर्थ के कप्तान एश्टन टर्नर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। टीम ने 19.1 ओवर में 10 विकेट पर 130 रन बनाए। एरॉन हार्डी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। उनके अलावा टर्नर ने 24, मिशेल मार्श ने 17, एंड्रयू टाय ने 15 और जोए क्लार्क ने 10 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। कॉलिन मुनरो तो खाता भी नहीं खोल सके। मेलबर्न के लिए रिचर्डसन ने 3.1 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। लेलोर ने 4 ओवर में 30 रन दिए और तीन बल्लेबाजों को आउट किया।

131 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न की टीम ने शानदार शुरुआत की। शॉन मार्श और कप्तान एरॉन फिंच ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। फिंच 9वें ओवर में 35 रन बनाकर आउट हुए। 28 गेंदों की पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्के लगाए। सैम हार्पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मार्श ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 47 गेंद पर 62 रनों की पारी खेली। इस दौरान 7 चौके और एक छक्का लगाया।

3 विकेट गिर जाने के बाद रिले रॉसो और जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने टीम को जीत तक पहुंचाया। रॉसो ने 15 गेंद पर एक चौके की मदद से नाबाद 17 रन बनाए। मैकगर्क खाता खोले बगैर नाबाद रहे। मेलबर्न रेनेगेड्स ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बना लिए। पर्थ के लिए झाए रिचर्डसन ने 2 और फवाद अहमद ने 1 विकेट लिए। मेलबर्न रेनेगेड्स का अगला मुकाबला 13 दिसंबर को सिडनी सिक्सर्स से होगा। वहीं, पर्थ स्कॉचर्स की टीम 16 दिसंबर को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ खेलेगी।