बिग बैश लीग (Big Bash League) 2021-22 के 52वें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 8 विकेट से हरा दिया। विकेटों के लिहाज उसकी इस टूर्नामेंट की यह पांचवीं सबसे बड़ी जीत है। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 15 गेंदें शेष रहते सिडनी स्ट्राइकर्स को हराया है। इस लिहाज से यह उसकी इस सीजन की 12वीं सबसे बड़ी जीत है।
एडिलेड स्ट्राइकर्स की इस जीत में उसके टॉप ऑर्डर बैट्समैन इयान कॉकबेन (Ian Cockbain) ने अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान कॉकबेन ने 170 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 42 गेंद में नाबाद 71 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के जोनाथन वेल्स (Jonathan Wells) ने 23 गेंद में नाबाद 27 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके लगाए।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पीटर सिडल की अगुआई वाली एडिलेड स्ट्राइकर्स की यह इस सीजन यह लगातार चौथी जीत है। उसे 10 जनवरी 2022 को खेले गए मैच में मेलबर्न स्टार्स के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, इसके बाद उसने 12 जनवरी को ब्रिसबेन हीट को 71 रन से हराया। उसने 14 जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स को 6 विकेट से मात दी और फिर 15 जनवरी को उसने मेलबर्न स्टार्स को 23 रन से हराया।
एडिलेड स्ट्राइकर्स अब बिग बैश लीग 2021-22 की पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। उसके 14 मैच में 28 अंक हैं। टॉप पर पर्थ स्कॉर्चर्स है। उसके 13 मैच में 38 अंक हैं। दूसरे नंबर पर सिडनी सिक्सर्स है। उसके 13 मैच में 31 अंक हैं। तीसरे नंबर पर सिडनी थंडर है। उसके भी 31 अंक हैं। हाालंकि, उसका नेट रनरेट सिडनी सिक्सर्स से कम है।
एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले गए इस मैच की बात करें तो सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 17.3 ओवर में 2 विकेट पर 145 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सिडनी सिक्सर्स की ओर से ऑस्ट्रेलिया के जस्टिन एवेनडानो (Justin Avendano) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
मैच के दौरान सिडनी सिक्सर्स के जैक एडवर्ड्स का शॉट अपने ही कप्तान मोएसिस हेनरिक्स के नाजुक अंग पर लग गया। जिसके बाद वह क्रीज पर ही गिर पड़े। देखें वीडियो…
जस्टिन एवेनडानो ने 29 गेंद में एक चौके और 5 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। उन्होंने 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। हालांकि, उनकी पारी पर इयान कॉकबेन ने पानी फेर दिया।
एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से ओपनर मैट रैनशॉ ने भी अर्धशतक लगाया। उन्होंने 31 गेंद में 7 चौके की मदद से 50 रन बनाए। एडिलेड स्ट्राइकर्स के फवाद अहमद ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। पीटर सिडल ने भी 2 विकेट लिए।