बिग बैश लीग (BBL) 2021-22 के एक मुकाबले में शनिवार सुबह एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मेलबर्न स्टार्स को हराकर लगातार अपना तीसरा मैच जीतते हुए जीत की हैट्रिक लगाई है। एक वक्त था जब पॉइंट्स टेबल में नीचे की 2 या 3 टीमों में थी। लेकिन अब पीटर सिडल की अगुआई वाली यह टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है।
दरअसल ये लीग का 39वां मुकाबला था जिसे रिशेड्यूल करके आज कराया गया। इस मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सीजन की अपनी 5वीं जीत दर्ज की। ये उनका 13वां मुकाबला था । 8 हार झेलने के बाद इस टीम के कुल 24 पॉइंट्स हैं और टीम अब टॉप-4 में (चौथे स्थान पर) आ गई है। पर्थ स्कॉर्चर्स 38 पॉइंट्स की बड़ी लीग के साथ टॉप पर है।
इसके अलावा सिडनी थंडर 12 में से 8 मैच जीतकर 31 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं सिडनी सिक्सर्स 11 में से 7 मैच जीतकर 27 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। एडिलेड के प्रदर्शन से होबार्ट हरीकेन्स को झटका लगा है और वे टॉप-4 से बाहर होकर 5वें स्थान पर है। हालांकि, उसके और एडिलेड के बराबर 24-24 अंक हैं।
यह मैच गंवाने के बाद मेलबर्न स्टार्स 12 में से 5 मैच जीती है और 7 हारी है। 18 अंकों के साथ ये टीम छठे स्थान पर है। वहीं ब्रिसबेन हीट 7वें और मेलबर्न रेनेगेड्स 8वें स्थान पर हैं। हीट और रेनेगेड्स दोनों के 15-15 अंक हैं। लेकिन ब्रिसबेन का रन रेट आखिरी स्थान पर काबिज मेलबर्न रेनेगेड्स से बेहतर है।
क्या रहा मैच का हाल?
अगर इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोनाथन वेल्स ने शानदार 49 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली थी। स्टार्स के लिए सैम रेनबर्ड और क्लिंट हिनक्लिफ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जवाब में मेलबर्न स्टार्स की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी।
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 23 रनों से यह मुकाबला जीतकर लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ बल्ले से 16 रनों का ही योगदान दिया। हिल्टन कार्टराइट ने 35 गेंदों पर सर्वाधिक 49 रन बनाए। एडिलेड के लिए हेनरी थॉर्टन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए और मेलबर्न को चारों खाने चित कर दिया। कप्तान पीटर सिडल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया।