बिग बैश लीग 2021-22 के 35वें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 5 जनवरी 2022 को होबार्ट हरिकेंस को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने टूर्नामेंट के इस सीजन सबसे बड़ी जीत (गेंदें शेष रहने के मामले में) भी हासिल की।
यही नहीं, एडिलेड स्ट्राइकर्स को 6 मैच बाद यह जीत नसीब हुई है। उसकी इस जीत में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट और कप्तान पीटर सिडल की अहम भूमिका रही। मैथ्यू शॉर्ट ने 36 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 44 गेंद में नाबाद 72 रन बनाए।
नतीजा यह रहा कि एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 29 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते जीत हासिल करने का रिकॉर्ड ब्रिसबेन हीट के नाम दर्ज था। उसने 13 दिसंबर 2021 को करारा ओवल मैदान पर हुए मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स को 19 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया था।
टूर्नामेंट के इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मैथ्यू शॉर्ट टॉप-5 में पहुंच गए हैं। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। उन्होंने अब तक 9 मैच में 33.12 के औसत से 265 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 73 रन है। वह टूर्नामेंट में अब तक 20 चौके और 7 छक्के लगा चुके हैं।
मैच की बात करें तो एडिलेड ओवल पर खेले गए इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी होबार्ट हरिकेंस 19.5 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई।
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 15.1 ओवर में 3 विकेट पर 129 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले होबार्ट हरिकेंस की ओर से डी आर्सी शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। उनके अलावा टिम डेविड ने 28, बेन मैकडरमोट ने 11, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 14 और मिशेल ओवन ने 16 रनों का योगदान दिया।
एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से कप्तान पीटर सिडल ने 3.5 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट लिए। पीटर सिडल बिग बैश लीग के इस सीजन किसी मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं।
वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उनके 9 मैच में 16 विकेट हो गए हैं। शीर्ष पर मौजूद एंड्रयू टॉय के भी 16 विकेट हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी सिडल से बेहतर है।