बिग बैश लीग (Big Bash League) 2020-21 के 12वें मैच में सिडनी थंडर ने पर्थ स्क्रोचर्स को 7 विकेट से हरा दिया। उसकी यह लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही वह टूर्नामेंट की पॉइंट टेबल में टॉप-4 में पहुंच गई। उसके 3 मैचों में अब 6 अंक हो गए हैं। होबार्ट हरिकेंस 11 अंकों के साथ पहले और मेलबर्न स्टार्स 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। सिडनी सिक्सर्स के 3 मैच में 8 अंक हैं। वह तीसरे नंबर पर है।

सिडनी थंडर की इस जीत में उसके कप्तान कॉलुम फर्ग्युसन, मध्यक्रम के बल्लेबाज ओलिवर डेविस और ऑलराउंडर बेन कटिंग की अहम भूमिका रही। सिडनी थंडर ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पर्थ स्क्रोचर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर ने 19.3 ओवर में 3 विकेट पर 156 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। फर्ग्युसन ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 53 गेंद में नाबाद 61 रन बनाए।

कॉलुम फर्ग्युसन ने उस्मान ख्वाजा के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 गेंद में 28, ओलिवर डेविस के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 गेंद में 75 और फिर बेन कटिंग के साथ चौथे विकेट के लिए 33 गेंद में 47 रनों की नाबाद साझेदारी की। पर्थ स्क्रोचर्स की ओर से जेसन बेहरनडोर्फ, एरोन हार्डी और फवाद अहमद ने क्रमशः 32, 33 और 34 रन देकर एक-एक विकेट अपने नाम किए।

इससे पहले पर्थ स्क्रोचर्स  की ओर से मिशेल मार्श हाइएस्ट स्कोरर रहे। मिशेल मार्श ने एक चौके और 3 छक्के की मदद से 41 गेंद में 52 रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा कॉलिन मुनरो ने 22 गेंद में 25, कप्तान एश्टन टर्नर ने 14 गेंद में 23 और कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने 26 गेंद में नाबाद 34 रन बनाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sydney Thunder (@thunderbbl)

सिडनी थंडर की ओर से डेनियल सैम्स ने 40 और बेन कटिंग ने 16 रन देकर 1-1 विकेट झटके। नाथन मैकएंड्रयू 29 और तनवीर सांगा 36 रन देकर एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। कॉलुम फर्ग्युसन (Callum Ferguson) मैन ऑफ द मैच चुने गए।