भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों भले आउट ऑफ फॉर्म हैं लेकिन उन्होंने अपनी स्विंग की कला से शुरुआती दिनों में सभी को प्रभावित किया है। हाल ही में कुछ दिनों पहले भुवी और उनकी पत्नी नुपुर एक बेटी के माता-पिता बने थे। भुवी और नुपुर की लव स्टोरी की बात करें तो वह काफी दिलचस्प है और बचपन से ही दोनों एक दूसरे को जानते थे।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 23 नवंबर 2017 को नुपुर नागर से शादी की थी। भुवी ने एक बार गौरव कपूर के शो में अपनी लव स्टोरी के बारे में जानकारी भी दी थी। उन्होंने बताया था कि,’हम एक-दूसरे को 12-13 सालों से जानते थे। कभी सोचा नहीं कि यह सही समय था लेकिन हमारे माता-पिता की सहमति के बाद हमने शादी करने का फैसला किया।’

पड़ोसी को दिल दे बैठे थे भुवी

भुवनेश्वर कुमार और उनकी पत्नी नुपुर एक दूसरे को बचपन से ही जानते थे। मेरठ के गंगानगर में रहने वाली नुपुर भुवनेश्वर कुमार की पड़ोसी हैं। दोनों के पिता पुलिस में ही नौकरी करते थे। उनकी शुरुआती शिक्षा देहरादून में हुई। इसके बाद नुपुर ने मेरठ से 12वीं तथा नोएडा से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। नुपुर पेशे से एक इंजीनियर हैं।

जब पत्नी ने हैक कर लिया फेसबुक अकाउंट

क्रिकबज के एक शो स्पाइसी पिच में एक बार बातचीत करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने काफी रोचक किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि किस तरह से उनकी पत्नी ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया था। भुवी ने बताया था कि,’एक बार नुपुर ने मुझसे मेरा फेसबुक पासवर्ड पूछा। अगले दिन उसने मुझे नया पासवर्ड बताया। उसने मेरा अकाउंट हैक कर लिया। तब से मैं फेसबुक यूज नहीं करता।’

भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था, उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। 2012 में उन्होंने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट से डेब्यू किया था। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। इसके बाद कुछ ही महीनों में वह तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू कर चुके थे।

भुवनेश्वर के करियर रिकॉर्ड पर एक नजर

उन्होंने अपने करियर में अभी तक 21 टेस्ट, 121 वनडे और 55 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 63, वनडे में 141 और टी20 में 53 विकेट दर्ज हैं। वह बल्ले से भी अहम योगदान देते रहते हैं। उनके नाम 552-552 वनडे व टेस्ट रन दर्ज हैं। इसके अलावा टी20 में उनका बल्ला खास नहीं बोला और सिर्फ 57 रन उनके नाम दर्ज हैं। आईपीएल में भी उन्होंने 132 मैच खेलते हुए 142 विकेट अपने नाम किए हैं।