भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं इस मैाच में एक बार फिर वही देखने को मिला जो इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम के वनडे कप्तान एरॉन फिंच बार-बार दोहरा रहे हैं। पहले वनडे मैच में भी भुवी ने उन्हें बोल्ड किया था वहीं, इस मैच में भी वो भुवनेश्वर कुमार की खतरनाकर गेंद को नहीं समझ सके और बोल्ड हो गए। इससे पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें इसी तरह से आउट किया था।

पहले बल्लेबाजी करने के लिए जब ऑस्ट्रेलिया मैदान में उतरी तो एलेक्स कैरी और कप्तान फिंच ने हर बार की तरह पारी का आगाज किया वहीं गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी और भुवी के हांथों में थी। इस पारी के सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर कुछ ऐसा देखने को मिला जो ठीक इससे पहले वाले मैच में सिडनी के मैदान में देखने को मिला था। भुवी की गेंद पर फिंच बोल्ड हो गए और वो गेंद को समझ भी नहीं सके। हालांकि इसके बाद शॉन मार्श ने 131 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला और टीम का स्कोर 298 तक पहुंचा दिया। अब भारत को जीत के लिए 299 रन बनाने होंगे।

 

इस सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया को पहले मैच में 34 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें रोहित के शतक और धोनी के अर्धशतक के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान में टिक नहीं सका था। ऐसे में इस दूसरे मैच में टीम में सिर्फ एक बदलाव देखने को मिला। खलील अहमद की जगह टीम में मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है।