भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट के बाद वनडे में भी श्रीलंका को करारी मात दे दी। विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद 5-0 से वनडे सीरीज जीत ली। पूरी सीरीज में कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड प्रदर्शनों के साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर मीडिया की नजर रही लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने पांचवे मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभायी लेकिन उसे सुर्खियों में उतनी जगह नहीं मिली। ये खिलाड़ी हैं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार। रविवार (तीन सितंबर) को हुए पांचवे वनडे में भुवनेश्वर ने पांच विकेट लिए। भुवनेश्वर ने पहली बार वनडे मैच में पांच विकेट लिए। उन्होंने 9.4 ओवर में 42 रन देकर श्रीलंका के पांच बल्लेबाजों को पवैलियन वापस भेजा। इससे पहले भुवनेश्वर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आठ रन देकर चार विकेट था जो उन्होंने 2013 में लिया था।
श्रीलंका के खिलाफ पांचवे मैच से पहले इस सीरीज में भुवनेश्वर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। पहले तीन मैच में उनका खराब प्रदर्शन की वजह से चौथे मैच में उन्हें विश्राम दे दिया गया। लेकिन पांचवे मैच में उन्हें फिर मौका मिला और उन्होंने अपने प्रदर्शन से कप्तान के फैसले को सही साबित किया। भुवनेश्वर ने श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज एन डिक्वेल्ला को बहुत जल्द पवैलियन भेजकर भारतीय जीत की नींव रखी दी थी। 27 वर्षीय भुवनेश्वर इस सीरीज में एक मैच में पांच विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे। उनसे पहले तीसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह ने 27 रन देकर पांच विकेट लिए थे। बुमराह ने सीरीज में 15 विकेट लिए जो किसी भी अन्य गेंदबाज से ज्यादा रहे।
इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 30वां शतक बनाकर वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग की बराबरी कर ली। वनडे शतक के मामले में विराट और दूसरे स्थान पर हैं। वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने अपने करियर में कुल 49 वनडे शतक बनाए। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर एमएस धोनी ने श्रीलंका सीरीज में 100वीं स्टंपिंग करके कीर्तिमान बना दिया। वो वनडे इतिहास में ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर हैं। धोनी ने इस सीरीज में ही अपना 300वां वनडे भी खेला और इस मामले में भी वो दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल हो गये हैं।
